देश

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने कहा- ‘मोदीनॉमिक्स’ नाकाम रही

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने कहा- ‘मोदीनॉमिक्स’ नाकाम रही, चीन की अर्थव्यवस्था 3.8 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ी तो भारत की 23.9 प्रतिशत घटी

कोलकाता: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जीडीपी के नकारात्मक स्तर पर जाने को लेकर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि ‘मोदीनॉमिक्स’ नाकाम साबित हुई है तथा ‘अंध राष्ट्रवाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का तरीका नहीं हो सकता।’

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्थव्यवस्था में नयी जान डालने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात धैर्य से सुननी चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ”मोदी सरकार ने खुद को ऐसी सरकार साबित किया है जो राजनीतिक तथा आर्थिक दिवालियेपन की शिकार है। चीन की अर्थव्यवस्था जहां 3.8 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ रही है, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था 23.9 प्रतिशत नीचे चली गयी है।”

लोकसभा सांसद ने कहा, ”मोदीनॉमिक्स नाकाम रही है। अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अंध राष्ट्रवाद कोई उपाय नहीं हो सकता। नरेंद्र मोदी जी, आपको पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से बात करनी चाहिए और धैर्य के साथ उनकी बात सुननी चाहिए।”

Share:

Next Post

उज्जैन में 9 सितंबर से प्रारंभ होगा प्रायवेट हॉस्पिटल

Mon Sep 7 , 2020
उज्जैन। प्रशासन के निर्देश पर शहर में 9 सितंबर से प्रायवेट हॉस्पिटल-नर्सिंग होम में कोविड-19 का उपचार प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए मंगलवार को प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम के संचालक रेट लिस्ट को फायनल करेंगे। इन संचालकों के बीच दो चरण में बैठक हो चुकी है। मंगलवार को होने वाली बैठक का मसौदा सीएमएचओ को सौपा […]