बड़ी खबर

ईडी कार्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेता हिरासत में लिये गये


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ईडी कार्यालय की ओर (Towards ED Office) मार्च करने की कोशिश करने वाले (Trying to March) कई कांग्रेस नेताओं (Many Congress Leaders) को हिरासत में लिया है (Detained), जहां पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एआईसीसी मुख्यालय के बाहर धरना दिया। धरने पर बैठे भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों के दुरूपयोग और विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। सीएम बघेल ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक पूर्वाग्रह और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है और मामले में जांच का कोई आधार नहीं है।

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान के.सी. वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, रणदीप सिंह सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य कांग्रेस नेताओं को पुलिस हिरासत में लेकर अलग-अलग थानों में भेज दिया गया। भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बघेल ने कहा कि जब तक केंद्र अत्याचार करता रहेगा, विरोध जारी रहेगा।

सीएम बघेल ने कहा, “केंद्र की भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि पिछले आठ वर्षों में किसी भी भाजपा समर्थक पार्टी के नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है या नहीं। जैसे ही कोई नेता भाजपा में शामिल होता है, उसके खिलाफ सभी मामले और मामले शांत हो जाते हैं। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई, आईटी का उपयोग किया जा रहा है।”

कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा, “यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है जहां विपक्षी नेताओं को सरकार पर सवाल उठाने के लिए परेशान किया जा रहा है।” मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए।

Share:

Next Post

नामांकन जमा करने 100 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंची BJP की पार्षद प्रत्याशी

Tue Jun 14 , 2022
सतना: निकाय चुनाव (civic elections) के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचीं बीजेपी की महिला पार्षद प्रत्याशी नम्रता सिंह (Female councilor candidate Namrata Singh) चर्चा में है. दरअसल वो नामांकन दाखिल करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं और 100 काड़ियों के लश्कर के साथ पहुंची. नम्रता सिंह के काफिले का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल […]