देश राजनीति

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने की पाकिस्तान की सराहना, राम मंदिर के विरोध में बेटी ने रखा था उपवास

नई दिल्‍ली (New Dehli)। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Congress leader Mani Shankar Iyer)ने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की सराहना (appreciation of pakistan)की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज तक किसी भी दूसरे देश में मेरा ऐसा स्वागत (Welcome)नहीं किया गया जितना पाकिस्तान में किया गया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अय्यर ने शनिवार को लाहौर के अलहमरा में फैज महोत्सव के दौरान यह बात कही।


अय्यर ने कहा कि जब वह कराची में महावाणिज्य दूत के रूप में तैनात थे तो हर किसी ने उनकी और उनकी पत्नी की खातिरदारी की। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने सुझाव दिया कि व्यापारियों, छात्रों और शिक्षाविदों को दोनों देशों की सरकारों को दरकिनार करते हुए भारत और पाकिस्तान के बाहर मिलना जारी रखना चाहिए।

मोदी सरकार की भी जमकर आलोचना की

पाकिस्तानी अखबार द डॉन के अनुसार, अय्यर ने कहा, ‘मेरे अनुभव से पाकिस्तानी ऐसे लोग हैं, जो दूसरे पक्ष के लिए जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देते हैं। अगर हम दोस्ती का व्यवहार रखते हैं, तो वे और ज्यादा दोस्ती रखते हैं। अगर हम शत्रुतापूर्ण बर्ताव करते हैं, तो वे और भी ज्यादा शत्रुतापूर्ण हो जाते हैं।’ इस दौरान उन्होंने भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की भी जमकर आलोचना की।

बेटी सुरन्या अय्यर ने रखा राम मंदिर के विरोध में उपवास

हाल ही में अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर से जुड़ा एक मामला भी सामने आया था, जहां उन्होंने अयोध्या में निर्मित राम मंदिर के विरोध में उपवास रखने का ऐलान किया था। इसके चलते RWA की तरफ से उन्हें नोटिस भी मिला था और माफी मांगने के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने दावा किया था कि जिस सोसाइटी की तरफ से उन्हें पत्र लिखा गया है, वह वहां नहीं रहती हैं।

बीते सप्ताह ही सुरन्या के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने दिल्ली के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्रवाल के आरोप थे कि अय्यर ने 20 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।

Share:

Next Post

किसानों को रोकने के लिए दिल्‍ली की सड़कों पर ‘किलेबंदी’, तैयारी जांचने सड़क पर उतरे कमिश्नर

Mon Feb 12 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। किसानों के13 फरवरी को दिल्ली कूच (Delhi march)को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Strict security arrangements)किए गए हैं। धारा-144 लागू कर दी गई है, सभी सीमाओं पर कंक्रीट (concrete on borders)की बैरिकेडिंग और कंटेनर (Container)लगाए गए हैं। पड़ोसी राज्यों में भी सख्ती मार्च करने दिल्ली आ रहे […]