भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस विधायक केपीसिंह पहुंचे नरोत्तम से मुलाकात करने, कांग्रेस में हड़कंप


भोपाल। मध्यप्रदेश में 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस एकजुटता का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। कांग्रेस में आपसी फूट और अंतरकलह चरम पर है। रविवार को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें 90 में से 70 के करीब विधायक पहुंचे थे। इस बैठक में सभी विधायकों को पार्टी नहीं छोड़ने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस शपथ को चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि आज सोमवार सुबह पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंच गए।
रात के बाद सुबह हुए इस घटनाक्रम से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। बैठक के बाद केपी सिंह के यूं नरोत्तम मिश्रा से मिलने पर सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब केपी सिंह ने बीजेपी नेताओं से संपर्क किया हो, इसके पहले भी मंत्री ना बनाए जाने पर केपी ने बगावती तेवर दिखाए थे। यही नहीं केपी सिंह कई बार नरोत्तम मिश्रा की तारीफ भी कर चुके हैं। हालांकि राजनीतिक हलकों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अभी चार से पांच कांग्रेस विधायक कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में दो विधायक प्रद्युम्नसिंह लोधी और सुमित्रादेवी कासडेकर ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।
कल हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में 20 के करीब विधायक नदारत थे, जिसमें स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रवीण पाठक, लखन घनघोरिया और रामलाल सहारे उपिस्थ्त नहीं थे। वहीं आरिफ अकील और लक्ष्मणसिंह की तरह कई अन्य विधायक का भी बैठक में ना पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। खास बात यह रही कि इस बैठक में फैसला लिया गया था कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के खिलाफ बड़े आंदोलन करेगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। हालांकि अभी तक उपचुनावों की तारीखों को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन चुनाव आयोग ने अपने जारी निर्देश में साफ कह दिया है िक 2020 में ही उपचुनाव होंगे। ऐसे में अगर कांग्रेस के और विधायक टूटते हैं तो बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं भाजपा मजबूत हो सकती है।

Share:

Next Post

टोटल लॉक डाउन में घूम रहे 76 लोग गिरफ्तार

Mon Jul 20 , 2020
भोपाल। राजधानी में रविवार को टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस के करीब ढाई हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था। इस दौरान शहर के लगभग 160 स्थानों पर चैकिंग पाइंट लगाकर संदिग्ध और बेवजह घूमने वालों की चैकिंग की गई। पुलिस ने दिनभर में कुल 69 प्रकरण दर्ज […]