देश

कांग्रेस विधायक ने PM मोदी और अमित शाह पर की अभद्र टिप्पणी, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत

जयपुर। पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक मोदी सरकार पर हमलावर है, लेकिन इस बीच कांग्रेस के एक नेता के बोल कुछ ज्यादा ही बिगड़ गए। विरोध करने के चक्कर में कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी कर बैठे।

कांग्रेस विधायक और राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने पेगासस जासूसी कांड पर कहा कि लोगों के फोन हैक करके अवैध रूप से जासूसी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पीटा जाना चाहिए।

घोघरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी भी की। उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पर भी अभद्र टिप्पणी की। गणेश घोघरा के इन बयानों को लेकर भाजपा नेताओं ने अशोक नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है।


देश की आजादी पर क्या बोले घोगरा?
जानकारी के अनुसार पेगासस जासूसी मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर जयपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलाई गई एक विरोध रैली में घोगरा ने ये विवादित बयान दिए। डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक घोगरा ने अपने भाषण में कहा, ‘कांग्रेस नेता आम लोगों के साथ खड़े हैं। पेट्रोल, गैस, डीजल के दाम और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। आज वे हमारे देश को एक ऐसा देश बनाने जा रहे हैं जो आजाद नहीं है।’

मंच पर मौजूद थे कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता 
जब कांग्रेस विधायक ने ऐसे विवादित बयान दिए, उस समय मंच पर प्रताप सिंह खाचरियावास, बीडी कल्ला, ममता भूपेश सहित राजस्थान सरकार के कई मंत्री और नेता मंच पर मौजूद थे। इस मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस की टिप्पणी बेहद निंदनीय, अमर्यादित और अलोकतांत्रिक है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर घोगरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Share:

Next Post

TMC सांसद शांतनु सेन पूरे सत्र के लिए सस्पेंड, राज्यसभा में हंगामा

Fri Jul 23 , 2021
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद शांतनु सेन को सदन में उनके अशोभनीय आचरण के लिए शुक्रवार को राज्यसभा के मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके बाद तृणमूल एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण संसद में व्यवधान पैदा हुआ। लिहाजा दो बार के स्थगन के बाद […]