इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इन्दौर निगम चुनाव के पहले कांग्रेस के पदाधिकारियों की घोषणा

  • लंबे समय से जिले और शहर के पदाधिकारियों की सूची अटकी

इन्दौर।एक बार फिर से सितम्बर-अक्टूबर में नगर निगम चुनाव(Nagar nigam election) होने की बात चल पड़ी है। चुनाव होंगे या नहीं इस पर अभी आधिकारिक बयान नहीं आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस(Congress) और भाजपा(BJP) ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के जिले और नगर के प्रभारियों ने संभावित सूची पर चर्चा शुरू कर दी है और इसे निगम चुनाव के पहले घोषित करने की तैयारी है।



वैसे कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि सूची जल्द ही आ सकती है, ताकि संगठन को मजबूत करने का मौका मिल सके। इंदौर शहर के लिए पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को प्रभारी बनाया गया है तो ग्रामीण क्षेत्र के लिए खरगोन के विधायक रवि जोशी प्रभारी हैं। दोनों ही प्रभारियों ने शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव से चर्चा शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पदाधिकारियों की एक कच्ची सूची तैयार है और उसको लेकर इंदौर के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श चल रहा है। कांग्रेस में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों को बनाने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन इस बार तय किया जा रहा है कि संगठन में काम करने वालों को ही तवज्जो दी जाए। इसके बाद प्रभारी ये सूची लेकर प्रदेश के नेताओं से चर्चा करेंगे। जिले की कार्यकारिणी की सूची भी लगभग तैयार है और ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी जोशी से इसको लेकर एक दौर की चर्चा भी हो चुकी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो निगम चुनाव के पहले या फिर अगस्त तक जिले और शहर की कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी।

Share:

Next Post

Zebronics ने भारत में लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवॉच, मिलते हैं कॉलिंग के साथ कई शानदार फीचर्स

Thu Jun 17 , 2021
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस निर्माता कंपनी Zebronics भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Zebronics ZEB-FIT4220CH को लॉन्च कर दिया है। Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच की सबसे खास बात यह है कि इसमें कॉलिंग फीचर दिया गया है यानी आप अपने फोन की बजाय स्मार्टवॉच से ही कॉलिंग कर सकेंगे। इस वॉच में कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर […]