बड़ी खबर राजनीति

खरगे का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- सबका साथ-सबका विकास नारा दिया, लेकिन सबका सत्यानाश कर दिया

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर युवाओं, महिलाओं किसानों और गरीबों को धोखा देने का आरोप लगाया और दावा किया कि भले ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया गया हो, लेकिन ”सबका सत्यानाश” किया गया है। उन्होंने यहां ‘न्याय संकल्प सम्मेलन’ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वो न्याय के लिए लड़ाई में राहुल गांधी का साथ दें।


खरगे ने यह दावा भी किया कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी क्योंकि सभी विधायक डटकर खड़े रहे। उन्होंने आरोप लगाया, “ये लोग (भाजपा) कहते हैं कि भाजपा सिद्धांत वाली पार्टी है। यह किस तरह का सिद्धांत है। जिस आदमी को ये लोग पहले भ्रष्ट कहते हैं और जेल में डालते हैं, जब वही भाजपा में शामिल हो जाता है तो क्लीन हो जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है।” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा भावनात्मक कार्ड और धार्मिक कार्ड खेलती है।

खरगे ने दावा किया, “मोदी जी का नारा था- सबका साथ, सबका विकास लेकिन उन्होंने सबका सत्यानाश कर दिया है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “पिछले 21 दिन से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ चल रही है। राहुल गांधी जी इस यात्रा में ‘न्याय के 5 स्तंभ’ लेकर निकले हैं। राहुल गांधी जी जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं। हर कांग्रेस कार्यकर्ता में जोश आना चाहिए कि यह लड़ाई किसी एक के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए है।” उन्होंने दावा किया, “अगर आप इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ नहीं देगें तो आप प्रधानमंत्री मोदी के गुलाम हो जाएंगे।”

खरगे का कहना था, “आज हर अख़बार में ‘मोदी की गारंटी’ लिखा रहता है। मोदी जी की गांरटी थी- हर साल 2 करोड़ नौकरियां, लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये, लेकिन मोदी जी ने कुछ भी नहीं दिया।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को धोखा देने का काम किया। खरगे के मुताबिक, कांग्रेस ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा, ‘आज देश के सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं। प्रधानमंत्री मोदी नौकरियां इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि इसमें आरक्षण से एससी, एसटी और ओबीसी के लोग आएंगे।”

Share:

Next Post

ममता के INDIA गठबंधन से किनारा करने के पीछे बड़ा कारण, कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक हड़पने की चिंता

Sun Feb 4 , 2024
कोलकाता (Kolkata) । आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए को टक्कर देने के लिए बनाए गए विपक्षी गठबंधन INDIA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। खासतौर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के सख्त तेवरों को देखते हुए इंडिया गठबंधन […]