देश बड़ी खबर

Weather Today : पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर बदल गया देशभर का मौसम

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली-एनसीआर (NCR) के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार सुबह से ही हो रही बारिश और ठंडी हवाओं से सर्दी (winter due to cold winds) बढ़ गयी है। शनिवार की शाम से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। दिल्ली- एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।



मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और शीतलहर का दौर फिर से लौटने वाला है। आईएमडी का अनुमान है कि 5 और 6 फरवरी को दिल्ली और आसपास के हिस्सों में कोहरा रहेगा। वहीं, 7 फरवरी से तेज बर्फीली हवाएं चलेंगी। जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। रविवार को दिनभर बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। केरल में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश संभव है। इसके अलावा ओडिशा के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।

Share:

Next Post

खरगे का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- सबका साथ-सबका विकास नारा दिया, लेकिन सबका सत्यानाश कर दिया

Sun Feb 4 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर युवाओं, महिलाओं किसानों और गरीबों को धोखा देने का आरोप लगाया और दावा किया कि भले ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया गया हो, लेकिन ”सबका सत्यानाश” किया गया […]