इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस ने कहा- भाजपा नेताओं पर भी हो एफआईआर

बाकलीवाल बोले-पूरा शहर लॉकडाउन और क्वारेंटाइन नेता भाजपा कार्यालय में ले रहे हैं बैठक
इन्दौर। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए लॉकडाउन वाले दिन ही भाजपा कार्यालय में बैठक करने वाले नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रशासन से कहा है। नेताओं का कहना है कि आम आदमी बाहर निकलता है तो उसका स्वागत डंडों से होता है, लेकिन भाजपाइयों का नहीं।
कल भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ मंत्री तुलसी सिलावट के पुत्र नितेश सिलावट भी मौजूद थे। बताया जाता है कि बैठक सांवेर उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई थी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि शहर में लॉकडाउन में सबकुछ बंद था, लेकिन भाजपा कार्यालय चालू था। क्या भाजपा कार्यालय में कुछ विशेष काम हो रहा था, जिसके लिए अनुमति दी गई थी, बाकलीवाल ने कहा कि आम जनता अगर घर से बाहर निकले तो सीधे जेल और भाजपा के नेताओं के लिए सभी प्रकार की छूट है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूद भाजपा की महिला पदाधिकारियों ने प्रेस कान्फ्रेंस की थी। भाजपा नेता अपनी मनमानी पर उतारू है और उन्हें चुनाव की ज्यादा चिंता है न कि आम आदमी की। ये दोहरा कानून शहर में नहीं चलने दिया जाएगा। बाकलीवाल ने कहा कि ऐसे नेताओं पर लॉकडाउन उल्लंघन की धारा में एफआईआर दर्ज कराना चाहिए। तभी मालूम पड़ेगा कि प्रशासन शहर में निष्पक्ष रूप से काम कर रहा है।

Share:

Next Post

अधिकांश शहर में लौटी ईद और राखी की रौनक

Mon Jul 27 , 2020
– झोन 2 की सभी दुकानें खुलीं – खरीदारी की उम्मीद से खिले बाजार… इंदौर। ईद और राखी के पहले प्रशासन ने झोन 2 की दुकानों को पूरी तरह से खोलने की अनुमति देकर बाजारों की रौनक लौटा दी है। आज सुबह इन क्षेत्रों के बाजारों में दोनों ओर की दुकानें खुलीं तो वहां खरीदार […]