मध्‍यप्रदेश

कांग्रेस के बंद को नहीं मिली तवज्जो, तेल की आग में कूदे कांग्रेसी

भोपाल में दुकानें बंद कराते पूर्व मंत्री शर्मा सहित कई कांग्रेसी हिरासत में
शनिवार। हर दिन दिन बढ़ती पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर जनता तो शांत है लेकिन आक्रांत हुए कांग्रेसियों ने आज मध्यप्रदेश में आधे दिन के बंद का अह्वान किया। इस दौरान सडक़ों पर तो कांग्रेसी नजर आए लेकिन बाजार चालू रहे। भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) ने मोर्चा संभाला तो प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) भी बंद के लिए समर्थन की अपील करते दिखाई दिए। बंद को देखते हुए भोपाल सहित सभी बड़े शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। महंगाई की आग में झुलसी प्रदेश की जनता ने कुछ जगह स्वेच्छा से दुकानें बंद की तो कुछ जगह कांग्रेसियों ने जबरिया दुकानें बंद कराई।


भोपाल में बंद की अगुआई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh)  कर रहे थे। यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर जबरदस्ती दुकानें बंद कराते नजर आए। इस बीच पुलिस ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया । हालांकि भोपाल में कुछ इलाकों में बंद का असर भी देखा गया। कई इलाकों में स्वेच्छा से लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सुबह दुकानें व पेट्रोल पंप बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


उज्जैन, मंदसौर, रतलाम में जबरदस्ती दुकानें बंद कराईं….
कांग्रेस ने कहा था कि किसी से भी जबरदस्ती दुकानें बंद नहीं कराई जाएगी। स्वेच्छा से समर्थन मांगा जाएगा। इसके बावजूद उज्जैन, मंदसौर, रतलाम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप, किरानें की दुकानें, होटलें बंद कराते नजर आए। कुछ स्थानों पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प के समाचार भी मिले हैं।

12वें दिन फिर बढ़े दाम
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। आज लगातार 12वें दिन पेट्रोल में 39 और डीजल में 37 पैसे की वृद्धि हुई है। पिछले 51 दिन में जहां कच्चे तेल के दाम में 20 फीसदी की वृद्धि हुई, वहीं इससे कई गुना अधिक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत सर्वाधिक 103.59 रुपए पहुंच गई।


51 दिन में 24 बार दाम बढ़े
पिछले 51 दिनों में 24 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस तरह पेट्रोल के दाम में लगभग 15 व डीजल के दाम में 14 रुपए की वृद्दि दर्ज हुई है।

Share:

Next Post

बिना इजाजत चल रहा है Vaccine का Trial, पैथोलॉजी लैब में 19 लोगों का लगाया टीका

Sat Feb 20 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस (Police) और स्वास्थ्य विभाग के टीम ने एक निजी पैथोलॉजी लैब पर छापा मारा जो मुफ्त कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के नाम पर बिना अनुमति जायड्स कंपनी के वैक्सीन का ट्रायल कर रहे थे, पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार कर […]