भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निकाय चुनाव के लिए भी वचन पत्र लाएगी Congress

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी करेगी। वचन पत्र तैयार है। इसमें टैक्स मुख्य मुद्दा होगा। नगरीय निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी शहरों के विकास के लिए किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाने और पुराने टैक्स में वृद्धि नहीं करने का वचन देगी। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र बनकर तैयार हो चुका है। उसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हरी झंडी के बाद जनता के सामने रखा जाएगा। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव के लिए तैयार वचन पत्र में इस बात का वचन देगी कि किसी भी तरह का नया टैक्स जनता पर नहीं डाला जाएगा। नगरीय निकाय अपने आय के साधन बढ़ाकर शहरों के विकास के लिए काम करेंगे।



कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में शहरों के विकास के लिए कई अहम बिंदुओं को शामिल किया है जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। रतलाम सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने अलग-अलग नाम सुझाए हैं। लेकिन अब पार्टी सर्वे के आधार पर ही उम्मीदवार के नाम को हरी झंडी देगी। दरअसल रतलाम में महापौर पद के उम्मीदवार के लिए राजीव रावत और प्रभु राठौर का नाम आगे है। इनमें से किसी एक नाम पर ही पार्टी आज होने वाली बैठक के बाद मुहर लगाएगी।

Share:

Next Post

महापौर के लिए अब तक सिर्फ एक नामांकन

Tue Jun 14 , 2022
पार्षद के लिए 212 लोगों ने भरे पर्चे भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों में अब-तक कम ही रुचि देखने को मिल रही है। 11 जून से शुरू नामांकन प्रक्रिया के तहत अब-तक महापौर के लिए सर्फ एक ही नामांकन दाखिल हुए हैं। वहीं पार्षद पद के लिए 212 उम्मीदवारों ने भरा […]