भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल के मेंडोरी गांव में घुसा मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के पास स्थित मेंडोरी गांव में करीब 8 फीट लंबे मगरमच्छ (Crocodile) के घुसने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ केरवा डैम के नाले से होता हुआ गांव के पुराने तालाब में पहुंच गया। इससे लोग डर गए। वन विभाग रेस्क्यू (Resque) कर उसे वापस डैम में छोड़ेगा। सबसे पहले बुधवार को मगरमच्छ (Crocodile) देखा गया था। वह पानी से बाहर निकलकर टापू नुमा जगह पर आकर बैठ गया था। गांववाले जब उसके नजदीक गए तो वह पानी में चला गया। गुरुवार सुबह फिर से मगरमच्छ पानी से बाहर निकल आया और काफी देर तक बैठा रहा। इस पर वन विभाग को सूचना दी गई।

भीड़ देख पानी में चला जाता

तालाब काफी बड़ा है। इसके आसपास कई घर भी है। इसलिए लोग डरे हुए हैं कि कहीं मगरमच्छ रहवासी क्षेत्र में न पहुंच जाए। दूसरी तरफ मौके पर गांववालों की खासी भीड़ है। जिससे वन विभाग को रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है, क्योंकि लोगों को देखकर मगरमच्छ पानी में चला जाता है। इससे वन विभाग की टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही है।

Share:

Next Post

भारत की यूरोपीय संसद को दो टूक, मणिपुर की घटनाएं भारत का आंतरिक मामला, हस्तक्षेप अस्वीकार्य

Fri Jul 14 , 2023
नयी दिल्ली। भारत (India) ने यूरोपीय संसद (European Parliament) में मणिपुर (Manipur) की घटनाओं को देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप )Interference Internal Affairs) और औपनिवेशिक मानसिकता की प्रतीक बताते हुए इसकी चर्चा को खारिज कर दिया है । दरअसल, इस संबंध में विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Spokesperson Arindam […]