भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

तीन दशक बाद कांग्रेस सिखाएगी विधायकी

  • खजुराहो या मांडू में आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर
  • 21 को कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन इंदौर में होगा

भोपाल। 33 साल बाद अब कांग्रेस विधायकों को सिखाने जा रही है कि उन्हें विधायकी कैसे करनी है। इसके लिए पार्टी जल्दी ही 96 विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रही है। पार्टी के सभी विधायक दो से तीन दिन तक एक जगह रुक सकें। इस लिहाज से प्रारंभिक तौर पर यह शिविर खजुराहो में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। आयोजन के लिए मांडू भी एक विकल्प रखा गया है। विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है जो 26 मार्च तक चलेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ंका विचार है कि शिविर का आयोजन सत्र के बाद ही किया जाए, जिससे सभी विधायक मौजूद रह सकें। प्रदेश कांग्रेस संगठन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा के बाद इस आयोजन के बारे में अंतिम फैसला लेगा।

भाजपा को कैसे घेरा जाए, यह होगा एजेंडा
पार्टी शिविर के लिए एजेंडा तैयार कर रही है। इसमें प्रमुख तौर पर भाजपा को मौजूदा स्थिति में कैसे घेरा जाए। भाजपा की घेराबंदी के लिए कौन से मुद्दे हों। इस बारे में रूपरेखा तय की जा रही है। फिलहाल कांग्रेस विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका में है और उसके 96 विधायक हैं।

आठ जिलों के दावेदारों से बात करेंगे कमल नाथ
इधर, इंदौर शहर में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद कांग्रेस अब संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है। 21 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ शामिल होंगे। आठ जिलों के कार्यकर्ता और निकाय चुनावों में टिकट के दावेदारों से नाथ बात करेंगे। कांग्रेस ने संभागीय सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

सेवादल के माध्यम से प्रशिक्षण
कांग्रेस सांसदों और विधायकों को सेवादल के प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए प्रशिक्षित करती रही है। मप्र में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान सेवादल के प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए मप्र के विधायकों को प्रशिक्षित किया गया था, उस दौरान दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे। यह संयोग की बात है कि सेवादल का प्रशिक्षण शिविर खजुराहो में आयोजित किया गया था। वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि इस तरह के आयोजन से संगठन शक्ति बढ़ती है।

Share:

Next Post

नर्सिंग की छात्रा को फार्मेसी के छात्र ने बनाया हवस का शिकार

Mon Feb 15 , 2021
लड़की की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया, आरोपी फरार भोपाल। निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढा़ई कर रही छात्रा की पहचान फार्मेसी छात्रा से हो गई। दोनों के बीच जब प्रेम-प्रसंग हो गया तो युवक ने छात्रा को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ बलात्कार किया। पिछले दिनों जब उसने […]