इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा की रणनीति पर काम करेगी कांग्रेस

  • निकाय चुनाव के साथ मिशन 2023-24 की तैयारी, संगठन प्रभारियों ने कहा-विधानसभा के बाद मंडलम की बैठकें आायोजित की जाएं
  • बूथ स्तर पर कांग्रेस को करेंगे मजबूत… अगले चुनाव का गोपनीय प्लान बनाया

इन्दौर। 2018 में सत्ता (Power) हाथ आने के 15 महीने बाद ही चले जाने का गम कांग्रेसियों (Congressmen) को अभी भी सता रहा है। हालांकि कांग्रेस के बड़े नेता इसे भूलकर 2023 के विधानसभा (Assembly) तो 2024 के लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha elections) के लिए संगठन को मजबूत करने का मंत्र फूंक रहे हैं। इसके लिए भाजपा ( BJP) की उस रणनीति का सहारा लिया जाएगा, जिसमें ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ पर काम किया जाता है। गांधी भवन में हुई बैठक में ग्रामीण और शहर के संगठन प्रभारियों ने मंडलम ( Mandalam) और ब्लाक अध्यक्षों से कहा कि संगठन (Organization) को मजबूत करने के काम में जुट जाएं।



कांग्रेस ने शहर के लिए पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और ग्रामीण क्षेत्र (Rural, City) के लिए खरगोन विधायक रवि जोशी को संगठन प्रभारी बनाया है। कल पहली बार दोनों प्रभारियों ने इंदौर आकर अलग-अलग बैठकें लीं। गांधी भवन में हुई बैठक में दोनों प्रभारियों के अलावा पूर्व मंत्री (Block Presidents) जीतू पटवारी, सज्जनसिंह वर्मा (Vijayalakshmi Sadho, Jitu Patwari, Sajjan Singh Verma), विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, विपिन वानखेड़े (MLA Sanjay Shukla, Vishal Patel, Vipin Wankhede), पूर्व विधायक अश्विन जोशी, सत्यनारायण पटेल, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ( City President Vinay Bakliwal), जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, राजेश चौकसे आदि नेता मौजूद थे। शहर की बैठक में साधौ ने कहा कि आज शहर की बैठक हो रही हैं, जिसमें मंडलम (Mandalam) और ब्लाक के पदाधिकारी हैं। इसके बाद विधानसभा (Assembly) स्तर पर बैठकें हों, जिसमें हम खुद आएंगे और पता करेंगे कि संगठन की क्या तैयारी चल रही है। निगम चुनाव के साथ-साथ 2023 के विधानसभा (Assembly)  और 2024 के लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha elections) तक संगठन को मजबूत करने के लिए भी कहा गया, जिसके लिए प्रदेश संगठन द्वारा जो कार्यक्रम जारी किया गया है उसे पूरा करना है। संगठन में बूथ लेवल पर कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति पर काम करने को लेकर भी चर्चा हुई।

कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी : साधौ
संगठन (Organization) की पहली बैठक में संगठन प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि संगठन (Organization) को हमें सर्वोपरि मानना चाहिए। एक कार्यकर्ता संगठन (Organization) की रीढ़ की हड्डी और नींव का पत्थर होता है। वे लोग आज संगठन (Organization) के माध्यम से ही सत्ता में बैठे हैं, जिन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मेहनत की होगी।

सरकार गिरी तो चूल्हे नहीं जले : सज्जन
पूर्व मंत्री सजज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कहा कि 15 सालों का सूखा खत्म कर हमने भी प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन साजिश के तहत हमारी सरकारी गिरा दी गई, मगर कांग्रेस के ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता आज भी मौजूद हैं, जिनके घर तब चूल्हा नहीं जला।

अनुशासित रही बैठक
गांधी भवन मेंं कल भाजपा ( BJP) कार्यालय जैसा अनुशासन देखने को मिला, जिसमें केवल आमंत्रित कांग्रेसी नेताओं सहित ब्लॉक और मंडलम ( Mandalam) अध्यक्ष की उपस्थिति रही और शांतिपूर्ण तरीके से बैठक संपन्न हुई।

कमलनाथ आएंगे
मंडल अध्यक्षों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को इंदौर बुलाने की बात कही। वर्मा बोले आप कार्यक्रम करो कमलनाथजी को मैं लाऊंगा। इस पर सभी 85 वार्डों के मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाट्यगृह में कार्यक्रम करने पर सहमत हुए।


Share:

Next Post

Raj Kundra से पहले इन स्टार्स ने पॉर्न इंडस्ट्री में काम कर कमाए करोड़ों रुपये, देखें लिस्ट

Fri Jul 23 , 2021
मुंबई. बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने के मामले में सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया था. राज के गिरफ्तारी के बाद से ही इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें राज कुंद्रा कोई पहले नहीं हैं जिनका […]