इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तोडफ़ोड़ और गणेश उत्सव को लेकर कलेक्टर से मिले कांग्रेसी

  • गणेश स्थापना के लिए 85 वार्डों में पंडाल सजाएंगे

इन्दौर। विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla,) की अगुआई में कल कांग्रेसी (Congress) कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) से मिले और गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) में शहर के सभी वार्डों में गणेश पंडाल लगाने की मांग करते हुए शहर में बारिश (Rain) के मौसम हो रही तोडफ़ोड़ रोकने और कार्यकर्ताओं (Workers) पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।

शहर में नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर बारिश के मौसम में बड़ा गणपति क्षेत्र (Bada Ganpati area) और बायपास (Bypass) पर की जा रही तोडफ़ोड़ के विरोध में शहर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में रेसीडेंसी (Residency) पर कलेक्टर मनीष सिंह से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कलेक्टर के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सडक़ चौडीकरण (Road widening) के नाम पर पिछले दिनों शहर में भारी तोडफ़ोड़ की गई। प्रभावितों को निगम ने एफएआर का प्रमाण पत्र देने का आश्वासन दिया था, जो अभी तक उन्हें नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पहले तोडफ़ोड़ से प्रभावित परिवारों को एफएआर का प्रमाण पत्र दिया जाए, फिर आगे तोडफ़ोड़ की जाए। इस दौरान विधायक जीतू पटवारी, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, विशाल पटेल, सुरजीतसिंह चड्ढा, शेख अलीम, देवेन्द्र यादव, शैलेष गर्ग, इम्तियाज बेलिम, धर्मेंद्र गेंदर, संजय बाकलीवाल, सन्नी राजपाल, शैलू सेन, सत्यनारायण सलवाडिय़ा (Jitu Patwari, Satyanarayan Patel, Vishal Patel, Surjit Singh Chadha, Satyanarayan Salwadia, Vinay Bakliwal) सहित कई कांग्रेसी ( Congress workers) मौजूद थे।


डाक्टर को तड़ीपार कर डाला
विधायक शुक्ला और विनय बाकलीवाल ने आईजी, डीआईजी के बाद कल फिर कलेक्टर से मौन रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धारा 353 और 188 की धाराओं में दर्ज हुए मुकदमों को भेदभाव की कार्रवाई बताते हुए उन्हें वापस लेने की मांग करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी (Aminul Khan Suri) को जिलाबदर करने की कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने कहा कि सूरी पेशे से डॉक्टर हैं और उनके ऊपर पहले किसी प्रकार का कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है। ऐसे में द्वेषपूर्ण कार्रवाई करते हुए उन्हें तड़ीपार करने का आदेश निकाला है, जिसे वापस लिया जाए।

Share:

Next Post

महाकाल में अलग से बनेगा नया Protocol Office

Sun Sep 5 , 2021
वीआईपी और प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं को घर बैठे सौ रुपए में मिल जाएगी ई पास उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल सहित भस्मार्ती दर्शन आदि पर समिति ने शुल्क लगाया है। कल दिनभर हिंदूवादी संगठन और अन्य लोग इसका विरोध करते रहे। इसी बीच मंदिर समिति अब महाकाल में अलग से नया प्रोटोकॉल कार्यालय खोलने की […]