इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ओंकारेश्वर लोक नहीं बचा पाया संभागायुक्त को … चुनाव आयोग की सख्ती के चलते हो गई रवानगी

  • कमलनाथ के क्षेत्र में पुष्प को मिली चौथी कलेक्टरी, देर रात जारी हुई डेढ़ दर्जन आईएएस अफसरों की तबादला सूची

इंदौर (Indore)। कल देर रात 18 आईएएस अफसरों के तबादला आदेश शासन ने जारी किए, जिसमें इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा भी चपेट में आए, जिन्हें भोपाल संभागायुक्त बनाकर भेजा है। साथ में नर्मदापुरम् का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया। दरअसल चर्चा यह थी कि संभागायुक्त का अभी तबादला नहीं होगा, क्योंकि 15 अगस्त के आसपास ओंकारेश्वर लोक का लोकार्पण होना है, जिसकी बागडोर उन्हीं के पास है। मगर चुनाव आयोग की सख्ती के चलते ये तबादले किए गए जिसमें 5 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए। वहीं कुछ आदेश भी संशोधित किए गए।


31 जुलाई यानी आज की समय सीमा आयोग ने तीन साल से फिल्ड में पदस्थ अफसरों के तबादलों के लिए तय की थी और इस संबंध में मुख्य सचिव से रिपोर्ट भी मांगी। सूत्रों का कहना है कि इंदौर संभागायुक्त ने तबादला आदेश से बचने की कई जुगत भिड़ाई और यह तर्क भी दिया कि तीन साल का नियम संभागायुक्त पर लागू नहीं होता। मगर आयोग इससे सहमत नहीं हुआ। इसके अलावा ओंकारेश्वर लोक का निर्माण भी अंतिम चरण में है और चुनाव से पहले महाकाल लोक की तर्ज पर इसका भी लोकार्पण मुख्यमंत्री जोर-शोर से कराना चाहते हैं और 15 अगस्त के आसपास लोकार्पण की तैयारी भी की जा रही थी और इसकी पूरी बागडोर संभागायुक्त श्री शर्मा के पास शुरू से रही। लिहाजा यह प्रयास थे कि ओंकारेश्वर लोक के लोकार्पण के बाद ही उनका तबादला होगा। मगर कल रात की लिस्ट में उनका नाम भी जुड़ गया। हालांकि उनकी इंदौर पोस्टिंग भी संघ से जुड़े रहने और सम्पर्कों के कारण ही हुई थी। वाणिज्यकर या अन्य विभाग में पदस्थापना के भी प्रयास उनके द्वारा किए जाने की चर्चा है। मगर किसी में सफलता नहीं मिल सकी। इधर पांच जिलों के कलेक्टरों को भी बदला गया, जिसमें कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी मनोज पुष्प को सौंपी गई है। उनकी यह चौथी कलेक्टरी है। दरअसल चुनावी समीकरण के चलते ही कलेक्टरों को बदला गया है।

Share:

Next Post

सिर्फ मम्मी बोलना सीखी थी, वो भी भूलने की आदत डालना पड़ेगी

Mon Jul 31 , 2023