इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने को लेकर कल कांग्रेस का काली पट्टी बांधकर मौन धरना

इंदौर। तीन राज्यों में भाजपा सरकार (BJP government) की प्रचंड जीत पर कांग्रेस ने फिर ईवीएम (EVM) मशीन पर निशाना साधा है और उसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर (ballot paper) से कराए जाने को लेकर कल कांग्रेस गीता भवन चौराहे ( Geeta Bhawan intersection)पर आम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन करने जा रही है। जिला कांग्रेस (Congress) के प्रभारी महेन्द्र जोशी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चढ्ढा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पूरे देश में ईवीएम मशीन से चुनाव कराए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोकतंत्र पर भरोसा कायम रहे, इसको लेकर बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए। जिस तरह के नतीजे हाल में आए हैं, उससे ईवीएम मशीन से भरोसा उठता दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मौन प्रदर्शन किया जाएगा। कल आम्बेडकर प्रतिमा पर कांग्रेसी इसको लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसके बाद हस्ताक्षर अभिान, नुक्कड़ सभा, प्रदर्शन, ज्ञापन सहित अन्य आंदोलनों के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि ईवीएम की बजाय वे भी बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग करें। लोकसभा चुनाव के पहले यह आंदोलन हर क्षेत्र में किया जाएगा।


कांग्रेसियों के पास अब विरोध प्रदर्शन ही सहारा
लोकसभा चुनाव में अपना माहौल बनाने के लिए अब कांग्रेस के पास विरोध-प्रदर्शन ही एकमात्र सहारा बचा है। चुनाव परिणाम आने के पहले कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता प्रदेश में अपनी सरकार बनने की संभावना के चलते उत्साहित थे, लेकिन अब उन्हें प्रदेश में पांच साल तो विपक्ष में बैठना ही पड़ेगा, वहीं स्थानीय सरकार, यानि नगर निगम में भी वह बहुमत से पीछे है। यहां भी वह विपक्ष में है। कुल मिलाकर अब कांग्रेस को विरोध में ही खड़े रहना है। देखना यह हैकि लोकसभा के पहले कांग्रेस अपने पक्ष में कैसे माहौल बना पाती है?

Share:

Next Post

OPS पर केंद्र ने संसद में दिया बड़ा बयान, ओल्ड पेंशन स्कीम की होगी वापसी?

Wed Dec 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi). केंद्र सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) पर बड़ा अपडेट दिया है. सरकार में वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने संसद में बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने यह बयान सोमवार को लोकसभा में दिया था. सरकार […]