उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

गाँधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस का सांकेतिक उपवास

  • गांधीजी की पुण्यतिथि पर हुए कई आयोजन-कांग्रेस और संस्थाओं ने रखे कार्यक्रम

उज्जैन। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक उपवास रखा गया, जबकि अन्य संस्थाओं ने श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। 2 महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव पं. विजय शर्मा, राजा ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षीरसागर स्थित गांधी प्रतिमा के समीप सांकेतिक उपवास रखा। उन्होंंने बताया कि उपवास के पीछे हमारा उद्देश्य गोडसेवादी विचारधारा के लोगों को सद्बुद्धि मिले।


उपवास के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, भरत शंकर जोशी, रवि राय, विवेक यादव, अशोक भाटी, अंजू जाटवा, चंद्रभान सिंह चंदेल, दीपेश जैन, अजय राठौर, पुरुषोत्तम कहार, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान, डॉ. संचित शर्मा, वरुण शर्मा, हर्षवर्धन यादव, आनंद मीणा, रवि यादव, अर्पित यादव, अमित शर्मा, राजेश बाथली, अमन बोरासी, बंटी शाह, चंद्रकांता गौसर आदि गाँधी वादी विचारक शामिल हुए।

ब्लॉक कांग्रेस ने गांधी बालोद्यान में श्रद्धांजलि दी
दौलतगंज सराफा एवं महाराज वाड़ा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गांधी बालोद्यान क्षीरसागर पहुंचकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुजीब सुपारीवाला श्रवण शर्मा, माया त्रिवेदी, रवि भदौरिया, प्रेम नारायण भावसार, अजय शंकर मेहता, योगेश साद, कृष्णा कौशिक आदि मौजूद रहे।

हामूखेड़ी स्थित कुष्ठधाम में भी कार्यक्रम
2 हामूखेड़ी स्थित कुष्ठ धाम के कम्युनिटी हॉल में महाकाल कुष्ठ सेवा समिति द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. एस.के अखंड, नारायण अकेला, संजय जोगलेकर, श्याम चौहान, राजाराम मालवीय, कामताप्रसाद, रजनी मालवीय सहित नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी एवं सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला चिकित्सालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

देवास रोड स्थित चर्च परिसर में हुआ आयोजन
2 गाँधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर देवास रोड स्थित चर्च परिसर में प्रार्थना एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया। इसमें महामण्डलेश्वर शांतिस्वरूपानंदजी, बाल योगी उमेशनाथजी, शहरकाजी खलिकुर्रेहमान साहब, सिख समाज के जत्थेदार सरदार सुरेन्द्र सिंघ अरोरा, हाजी मुल्ला कुतुब फातेमी, नारायण उपाध्याय, ब्रह्माकुमारी प्रजापिता परिवार से मीना दीदी शामिल हुए। अध्यक्षता बिशप डॉ. वडक्कल ने की। संचालन फादर साहिल ने किया।

Share:

Next Post

शिप्रा में खुले रूप से मछली पकड़ी जा रही है, पानी दूषित

Mon Jan 31 , 2022
बड़ा सवाल : तमाम आश्वासनों के बीच क्या शिप्रा शुद्ध हो पाएगी उज्जैन। साधुओं द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है और मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की गई और उन्होंने आश्वासन भी दिए। सवाल यह है कि क्या इसके बाद शिप्रा शुद्ध हो पाएगी और कल-कल बहेगी। शंका इसलिए है क्योंकि पहले भी इस तरह […]