बड़ी खबर

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की बढ़ेंगी मुश्किलें? छापेमारी के दौरान ED के हाथ लगे लेनदेन के सबूत

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच (money laundering investigation) के तहत नेशनल हेराल्ड अखबार के एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा है कि खाता बही संदिग्ध लेनदेन(suspicious transactions) की ओर इशारा करती हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी को हवाला के जरिए लेनदेन के सबूत मिले हैं।

ईडी के अनुसार, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत अतिरिक्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तलाशी ली जा रही है।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी। यह पूछताछ कांग्रेस (Congress) द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है।



ईडी ने यंग इंडियन का दफ्तर सील किया
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने बुधवार को यंग इंडियन का दफ्तर सील कर दिया। जांच एजेंसी के अनुसार, नेशनल हेराल्ड परिसर में स्थित दफ्तर को अस्थायी तौर पर सील किया गया है। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि, देर शाम पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के आसपास से सुरक्षा घेरा हटा लिया। राहुल गांधी के निवास 12 तुगलक लेन के आसपास सुरक्षा बंदोबस्त बरकरार रहा।

सोनिया-राहुल से हुई है कई दौर की पूछताछ
ईडी इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा एक दर्जन जगहों पर छापेमारी भी की गई थी। ईडी के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई ईडी द्वारा धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। इसका मकसद सबूतों को सुरक्षित रखना है क्योंकि, मंगलवार को छापेमारी के दौरान अधिकृत प्रतिनिधियों के अनुपस्थित होने की वजह से सबूत जुटाए नहीं जा सके थे। ईडी के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड का बाकी दफ्तर खुला हुआ है।

प्रवर्तन निदेशालय ने यंग इंडियन के दफ्तर (Young Indian Office) के बाहर नोटिस भी चस्पा किया है। इस पर लिखा है कि इस कार्यालय को एजेंसी की अनुमति के बिना खोला नहीं जा सकता। अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम ने परिसर खोलने के लिए कार्यालय के प्रधान अधिकारी और प्रभारी को ई-मेल संदेश भेजा था, लेकिन उसका जवाब नहीं आया है।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) करती है और इस कंपनी की हिस्सेदारी यंग इंडियन के पास है। नेशनल हेराल्ड एजेएल के नाम से पंजीकृत है। ईडी ने कथित धनशोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को हेराल्ड हाउस में नेशनल हेराल्ड के कार्यालय सहित चार राज्यों में एक दर्जन ठिकानों पर छापा मारा था।

Share:

Next Post

शिंदे सरकार के इस फैसले से कांग्रेस गदगद, उद्धव के लिए झटका

Thu Aug 4 , 2022
मुंबई। महाराष्‍ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde in Maharashtra) की ससरकार बनते ही एक से बड़े एक निर्णय लिये जा रहे है कुछ तो ऐसे हैं जिन्‍हें पूर्ववर्ती सरकार यानि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने लिए थे, लेकिन अब शिंदे उन्‍हें पलट रहे हैं। अब होम ग्राउंड मुंबई (Home Ground Mumbai) में […]