देश

दिल्ली की सड़क पर कोरियन युवक से कॉन्स्टेबल ने ऐंठे 5000, हुआ सस्पेंड

नई दिल्ली: दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने एक कोरियन युवक से फाइन के नाम पर पांच हजार रुपये वसूल लिये और उसकी रसीद भी उसे नहीं दी. कॉन्स्टेबल की ओर से पैसे लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, दिल्ली पुलिस के अफसरों ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. आरोपी का नाम महेश चंद है.

पीड़ित युवक साउथ कोरिया का रहने वाला है. वह एक यूट्यूबर है. उसने अपने यूट्यूब चैनल पर कॉन्स्टेबल की ओर से पैसे मांगे जाने का वीडियो भी अपलोड किया है. वीडियो में दिखता है कि यूट्यूबर दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चला रहा है, तभी ट्रैफिक पुलिस का एक कॉन्स्टेबल उसे सड़क पर रोक देता है.वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी टूटी फूटी अंग्रेजी भाषा में यूट्यूबर से बात करते हुए दिखता है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंग्रेजी में यूट्यूबर को यह बताने की कोशिश करता है कि वह गलत लेन में गाड़ी चला रहा था. इस वजह से उसे फाइन देना होगा. इस पर यूट्यूबर पुलिसकर्मी से पूछ रहा है कि कितना पैसा देना होगा. जवाब में पुलिसकर्मी कहता है कि उसे पांच हजार रुपये कैश देने होंगे. लेकिन यूट्यूबर उसे पांच सौ रुपये देने लगता है, तब पुलिसकर्मी कहता है कि 500 रुपये नहीं, 5000 रुपये देने होंगे. इसके बाद यूट्यूबर अपने बैग में रखे 5-5 सौ के सभी नोट निकालकर कॉन्स्टेबल को दे देता है.


वहीं, पुलिसकर्मी 5 सौ का एक नोट निकालकर उसे वापस भी लौटाता हुआ भी दिखता है. फिर यूट्यूबर हाथ जोड़कर पुलिसकर्मी को थैंक्यू बोलता है और अपनी गाड़ी को लेकर आगे बढ़ जाता है. यूट्यूबर ने इस वीडियो को अपने चैनल पर भी अपलोड किया है. यूट्यूबर की ओर से अपलोड किए गए वीडियो पर कई लोगों का कमेंट आया है. एक यूजर ने कमेंट कर बताया है कि आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. धीरज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भारतीय नागरिक होने के नाते आपको हुई इस परेशानी के लिए माफी मांगते हैं.

Share:

Next Post

सरवटे परिसर मेंं कचरा फेंकने पर मेडिकल स्टूडेंट और सफाई मित्रों में मारपीट, सफाई मित्र का सिर फूटा

Mon Jul 24 , 2023
बर्थडे मना रहे थे छात्र… कचरा फेंकने पर टोका तो हुआ विवाद… मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया इन्दौर।  कल रात 12.30 बजे के लगभग सरवटे बस स्टैंड परिसर (Sarwate Bus Stand Complex) में बर्थडे मना रहे मेडिकल कॉलेज ( Medical College) के छात्रों (Students) का कचरा (Garbage) फेंकने को […]