इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

बाकानेर घाट बायपास के लिए फ्लायओवर बनना भी शुरू, एक अंडरपास भी बनेगा; दिसंबर तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

इंदौर। इंदौर-खलघाट हाईवे के खतरनाक बाकानेर घाट (गणेश घाट) में बनाए जा रहे नए बायपास का काम तेजी से हो रहा है। अब प्रोजेक्ट के तहत एक फ्लायओवर और एक अंडरपास का काम भी शुरू हो गया है। दिसंबर-24 तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य है। बायपास बनने से इंदौर से खलघाट जाते समय वाहन चालकों को सीधी ढलान नहीं मिलेगी, जिससे दुर्घटनाएं रुकेंगी।

लगातार दुर्घटनाओं के कारण नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया ने 8.80 किलोमीटर लंबा बायपास बनाने का फैसला लिया था, जिसके निर्माण पर 209 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 2023 में इसका काम शुरू हुआ था। बाकानेर घाट में तीखे ढलान के कारण इंदौर से खलघाट की तरफ जाने वाले वाहन एक-दूसरे भिड़ जाते हैं, जिससे जान-माल का काफी नुकसान होता है।


एक बार नीचे, एक बार ऊपर से गुजरेंगे
एनएचएआई अफसरों ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत इंदौर से खलघाट जाते समय पहले वाहन मौजूदा हाईवे के नीचे बनाए जा रहे अंडरपास से गुजरेंगे। उसके बाद दूसरे छोर (खलघाट एंड) पर वाहन फ्लायओवर से होते हुए वर्तमान हाईवे के ऊपर से गुजरेंगे। आगे जाकर नया बायपास वर्तमान फोर लेन हाईवे से जुड़ जाएगा। इंदौर-खलघाट हाईवे अभी फोर लेन चौड़ा है, लेकिन भविष्य के चौड़ीकरण को देखते हुए बायपास और उस पर बनाए जा रहे फ्लायओवर व अंडरब्रिज तीन-तीन लेन चौड़े बनाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

नगर निगम की कचरा गाड़ी और डीपी में लगी आग

Mon May 27 , 2024
इंदौर। इमली बाजार चौराहे के पास कल रात सडक़ किनारे खड़ी नगर निगम के कचरा गाड़ी में आग लग गई। इसके कारण गाड़ी जल गई। दमकल सूत्रों ने बताया कि करीब 10 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इसके अलावा रामबाग […]