इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अलका-प्रेमसुख सिनेमा सहित करोड़ों की सम्पत्तियों को लेकर झांझरिया परिवार में विवाद

  • 84 साल के बुजुर्ग और बीमार पिता को कब्जे में लेकर बेटी ने भाई-भाभी पर लगाए प्रताडऩा के आरोप – एसडीएम कोर्ट से नोटिस भी जारी

इंदौर (Indore)। शहर के प्रतिष्ठित और लम्बे समय तक सिनेमा व्यवसाय (Cinema business) से जुड़े झांझरिया परिवार की करोड़ों की सम्पत्तियों को लेकर इन दिनों परिवार में जमकर विवाद चल रहा है। जौहरीलाल झांझरिया जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे, वहीं उन्होंने वर्षों तक इंदौर के दो प्रमुख अलका और प्रेमसुख सिनेमा का संचालन भी किया और उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे अरुण कुमार झांझरिया इन सिनेमा घरों को चलाते रहे और कुछ वर्ष पूर्व जब मल्टीफ्लेक्स का दौर आया तो शहर के जो पुराने सिंगल स्क्रीन सिनेमा बंद हुए उनके साथ अलका और प्रेमसुख का संचालन भी झांझरिया परिवार ने घाटे के चलते बंद कर दिया।

अभी पिछले दिनों 84 साल के बुजुर्ग और बीमार अरुण कुमार झांझरिया की बेटी ने एसडीएम कोर्ट में अपने पिता को लेकर भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 के तहत अपने भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया, जिसमें भाई और भाभी पर पिता को प्रताडि़त करने और सम्पत्तियों से बेदखल करने और अवैध कब्जे में लेने की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम कोर्ट ने नोटिस जारी किया और उसका जवाब भाई और भाभी की तरफ से प्रस्तुत भी कर दिया है और अभी 24 अप्रैल को उस पर सुनवाई भी होना है, जिसमें स्थानीय रिश्तेदारों से लेकर दुबई में रह रहे रिश्तेदार भी भाई और भाभी के पक्ष में गवाही देने इंदौर आ रहे हैं।

झांझरिया परिवार से जुड़े रिश्तेदारों और अन्य परिचितों का स्पष्ट कहना है कि करोड़ों की सम्पत्तियों को कब्जे में लेने के लिए बुजुर्ग अरुण झांझरिया का इस्तेमाल उनकी बेटी रीतु पति संजीव नाहर कर रही है, जो पिछले दिनों अपने पिता को नागपुर भी बेटे का जन्मदिन मनाने के बहाने ले गई। चूंकि पिता की उम्र 84 साल हो गई है और पार्किन्संस सहित डिमेंशिया और कई अन्य बीमारियों से वे ग्रस्त हैं और कुछ समय पूर्व बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कर उनका इलाज भी किया गया। 13 दिनों तक वे आईसीयू में भी रहे और फिर बेटी उन्हें अपने साथ ले गई और फिर सिखा-पढ़ाकर पिता को अपने बेटे और बहू के खिलाफ ना सिर्फ भडक़ाया, बल्कि सम्पत्तियों पर कब्जा करने और पिता को घर से बाहर निकालने, उन्हें प्रताडि़त करने सहित कई अन्य आरोप भी लगा दिए। बेटे राजीव झांझरिया ने एसडीएम कोर्ट से माता-पिता के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिकरण कानून के तहत मिले नोटिस का जवाब भी प्रस्तुत कर दिया है, जिसमें बहन द्वारा लगाए गए आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया है।


धेनु मार्केट में स्थित मीरा पथ कालोनी में निर्मित हाइड पार्क बिल्डिंग में अरुण झांझरिया पहले अपने बेटे और बहू के साथ रहते थे। अब बेटी रीतु नाहर ने इस फ्लेट पर भी अवैध कब्जे के साथ वृद्ध पिता की देख-रेख ना करने के आरोप लगाते हुए सम्पत्तियों पर कब्जे के लिए कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करने की बात भी कही है। वहीं भाई के साथ भाभी नीता झांझरिया पर भी गैर जिम्मेदाराना और झगड़ालू होने का आरोप लगाया, जिसके चलते बेटी को अपने पिता को नागपुर ले जाना पड़ा। इस तरह के कई आरोपों के साथ लगभग 10 पेज की शिकायत एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत की गई और पिछले दिनों इसके जवाब में बेटे राजीव झांझरिया ने भी एसडीएम कोर्ट में 7 पेज का जवाब सौंपा, जिसमें लगाए गए सभी आरोपों को जहां बेबुनियाद बताया, वहीं बहन पर सम्पत्तियों को हड़पने के षड्यंत्र का आरोप भी लगाया गया।

वहीं इस परिवार से जुड़े अन्य रिश्तेदारों और परिजनों से जब अग्निबाण ने चर्चा की तो उन्होंने भी कहा कि बेटे राजीव पर जो आरोप लगाए गए हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है और यह पूरा मामला करोड़ों की सम्पत्ति हड़पने से जुड़ा है और बुजुर्ग तथा बीमार पिता को अपने पक्ष में कर बेटी ने ये प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज करवाया। दूसरी तरफ जाहिर सूचनाओं के माध्यम से बेटी और बेटे द्वारा एक-दूसरे पर सम्पत्तियों की खरीदी-बिक्री के संबंध में भी आरोप लगाए जा रहे हैं। राजीव का कहना है कि पिछले दिनों अलका सिनेमा को चुपचाप तोडऩे का काम भी शुरू किया गया और इसका ठेका किसी मोहम्मद नवाब को दिया गया, जिसके चलते इस पर भी हमने आपत्ति दर्ज करा दी है। दरअसल यह सभी सम्पत्तियां जौहरीलाल झांझरिया एचयूएफ के अधीन है। यानी संयुक्त पारिवारिक स्वामित्व वाली इन सम्पत्तियों को कोई एक व्यक्ति नहीं बेच सकता है। उन्होंने लगाए गए आरोपों का सिलसिलेवार जवाब एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है, जिस पर अब 24 अप्रैल को सुनवाई होना है। झांझरिया परिवार की इंदौर के अलावा भोपाल की अरेरा कालोनी और कांडला व गांधी धाम में भी सम्पत्ति मौजूद है।

Share:

Next Post

इंदौर से रामेश्वरम-तिरुपति के लिए भी चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

Tue Apr 18 , 2023
29 मई को जाएगी, टूर का प्रति व्यक्ति खर्च 18700 रुपए इंदौर (Indore)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) पर्यटकों को इंदौर से रामेश्वरम और तिरुपति समेत पांच स्थानों पर घुमाने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 29 मई को जाएगी। नौ रातों और 10 दिन के इस टूर का प्रति […]