इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमेंट्स पर विवाद, सुलह के लिए बुलाया, छोटे भाई की हत्या, बड़ा घायल

इंदौर। बेटमा में दो भाइयों को विवाद के बाद समझौते के लिए बुलाया और हमला कर दिया। हमले के दौरान एक भाई की मौत हो गई, जबकि एक भाई घायल है। हत्यारों में दो नामजद आरोपियों के नाम आए हैं, जबकि उनके दो साथियों की पहचान नहीं हो पाई है।

बेटमा पुलिस ने बताया कि रंगवासा गांव के हिम्मतगढ़ स्थित हनुमान मंदिर के पास घटना हुई। 22 वर्षीय सुरेश पंवार और उसके ताऊ के लडक़े गजरात पंवार पर हमला हुआ है। दोनों पंचर मोटरसाइकिल को लेकर सडक़ से गुजर रहे थे, तभी अन्य बाइक सवार रामलखन का दोनों से विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों भाइयों को उल्टे-सीधे कमेंट्स किए गए। बाद में झगड़ा बढ़ा तो रामलखन ने समझौते के लिए बुलाया। यहां समझौता होने की बजाय विवाद दोबारा बढ़ गया। सुरेश और गजरात पर हथियारों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों में रामलखन के अलावा उनके कुछ साथी भी शामिल थे। गंभीर रूप से घायल होने के चलते सुरेश और गजरात को इंदौर लाया लाया जा रहा था। इस बीच सुरेश की रास्ते में मौत हो गई। गजरात का इलाज जारी है।


मृतक की पत्नी गर्भवती
हमले में जिस सुरेश की मौत हुई, उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह खेती किसानी करते था। घायल गजरात और आरोपियों का खेती-बाड़ी का काम है। सुरेश की डेढ़ से दो साल पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन बाद उसके घर में खुश खबर आने वाली थी, इससे पहले यह वारदात हो गई। हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।

Share:

Next Post

आज से 24 दिसम्बर तक टीकाकरण सप्ताह, दो की जगह तीन डोज लगेंगे

Mon Dec 19 , 2022
इंदौर। आसपास के देशों में बढ़ रहे पोलियो (Polio) के मामले को देखते हुए इंडियन एक्सपर्ट एडवाइजरी कमेटी ने भारत देश में पोलियो (Polio) के दो की जगह तीन डोज लगाने की सलाह दी है। भारत देश पोलियोमुक्त होने के बावजूद भी अब बच्चों को एहतियात के तौर पर दो की जगह तीन डोज लगाने […]