इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश

300 अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक समूहों के साथ 19 देशों के राजनयिक आएंगे इंदौर

गुयाना के अलावा सुरीनाम के राष्ट्रपति, पनामा, मॉरिशस, कनाड़ा, बांग्लादेश के मंत्रियों के साथ अमेरिका, जापान सहित अन्य देशों के काउंसलर जनरल ने भी दी आने की सहमति

इंदौर। द फ्यूचर रेडी स्टेट (The future ready state) की थीम पर आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में देशी-विदेशी उद्यमी, निवेशकों के आने की अनुमतियां मिलने लगी हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की बागडोर तो पीएमओ के पास है, मगर समिट की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विधायक समूहों (international legislative groups) ने आने की सहमति दी है, तो 19 देशों के राजनयिक भी मौजूद रहेंगे। अग्निबाण ने ही यह खुलासा किया था कि गुयाना के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं सुरीनाम के राष्ट्रपति भी अपने डेलिगेशन के साथ इंदौर आ रहे हैं। पनामा, मॉरीशस, बांग्लादेश, सुडान, जिम्बाब्वे, गेवन के प्रधानमंत्री और मंत्री भी आएंगे, तो अमेरिका, जापान, इजराइल, कनाड़ा, थाईलैंड, सिंगापुर (America, Japan, Israel, Canada, Thailand, Singapore) सहित अन्य देशों के काउंसलर जनरल भी आधा दर्जन या उससे अधिक प्रतिनिधि मंडल के साथ मौजूद रहेंगे।

देश और दुनिया के औद्योगिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से लगातार प्रदेश सरकार द्वारा चर्चा की जा रही है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खुद वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए निमंत्रण दे रहे हैं। देश के तो कई दिग्गज औद्योगिक घरानों और निवेशकों से सहमति ली ही गई है। वहीं अंतर्र्राष्ट्रीय स्तर पर भी किए गए प्रयासों के प्रतिफल में कई दिग्गजों ने सहमति दी है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ये सभी हस्तियां मौजूद रहेंगी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तो सम्मेलन में शामिल होंगे ही, वहीं विदेशी राजनयिक और राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। लगभग आधा दर्जन अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठनों के अपनी सहमति दी है, तो 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी समूह इंदौर रहेंगे। वहीं 19 से अधिक देशों के राजनयिकों का भी जमावड़ा रहेगा। सिंगापुर-इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, यूरोपियन यूनियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स, इंडो फ्रेंच, इंडियो अमेरिकन, इजराइल बिजनेस डेलिगेशन, इंजीनियरिंग ईपीसी, इंडिया कनेक्ट हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के डेलिगेट्स रहेंगे, जिनकी संख्या 10, 25 से लेकर 100 तक रहेगी। वहीं 40 से अधिक देशों के उद्यमी, निवेशक और अन्य व्यवसायिक समूहों से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी, जिनमें थाईलैंड, जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, फिलिपिंस, मैनमार, वियतनाम, कम्बोडिया, ओमान, यूएई, कतर, सऊदी अरब, मैक्सिको, पनामा, गुयाना, सुरीनाम, कैन्या, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नाइजीरिया, मोरक्को, हंगरी, ऑस्ट्रेलिया, पॉलैंड, फिनलैंड, फ्रांस, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित अन्य देश आने वाले मेहमानों की सूची में शामिल हैं।
दीवार का विरोध, तो अब निगम बनाएगा सर्विस रोड


एरोड्रम के सामने रहने वाले लोगों के घर के सामने निगम ने लोहे की चद्दर से दीवार बना दी, ताकि आने वाले वीवीआईपी को बदतर स्थिति न दिख सके। इस दीवार का विधायक संजय शुक्ला ने कड़ा विरोध किया। वहीं नागरिकों के साथ सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन भी किया गया, जिसके चलते निगम की ओर से अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर मौके पर पहुंचे और बताया कि अब निगम सर्विस रोड बना देगा।

वीवीआईपी के लिए बनेंगे अस्थायी हेलीपेड भी

एयरपोर्ट पर सम्मेलन और समिट के दौरान आने वाले वीवीआईपी के चलते अतिरिक्त विमान और हेलीकॉप्टर उतरेंगे। उनकी व्यवस्था तो की ही जा रही है, वहीं ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास भी अस्थायी हेलिपेड के निर्माण का निर्णय लिया है। प्रयास यह किए जा रहे हैं कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर यहीं उतरें, ताकि एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट तक वीवीआईपी मूवमेंट से बचा जा सके। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।

एयर बैलून भी उड़ेंगे, प्राधिकरण का व्हाइट हाउस भी तैयार

निगम और प्राधिकरण शहर सौंदर्यीकरण के काम में जुटे हैं। वहीं इंदौर सहित प्रदेश की ब्रांडिंग भी की जाएगी। निगम ने एयर बैलून उड़ाकर भी ब्रांडिंग का निर्णय लिया है। कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन के अलावा रीगल चौराहा पर प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए एयर बैलून रहेंगे।

इंदौर विकास प्राधिकरण ने सुपर कॉरिडोर पर अस्थायी दफ्तर तैयार किया है, जिसे सभी व्हाइट हाउस बुलाते हैं। प्राधिकरण मेडिकल हब, आईटी पार्क सहित अपने अन्य महत्वपूर्ण भूखंडों, सम्पत्तियों की प्रदर्शनी यहां पर लगाएगा, ताकि आने वाले उद्यमी, निवेशक जानकारी ले सकें। इसके लिए पर्याप्त स्टाफ, कम्प्यूटर, नक्शों के साथ अन्य व्यवस्थाएं प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा के निर्देश पर जुटाई जा रही है। वहीं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर की जा रही है! शहर सौंदर्यीकरण, रंग रोगन, दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग, फुटपाथ मरम्मत, डिवाइडर बनाना, ग्रीनरी करना, साफ सफाई, पौधों की धुलाई, डेकोरेटिव लाइट लगाना ऐतिहासिक स्थलों के आसपास की सुचारू व्यवस्था करना आदि के कार्य युद्ध स्तर पर निगम द्वारा किए जा रहे हैं। रीगल चौराहे पर प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए दो एयर बैलून लगाए गए हैं।

Share:

Next Post

कमेंट्स पर विवाद, सुलह के लिए बुलाया, छोटे भाई की हत्या, बड़ा घायल

Mon Dec 19 , 2022
इंदौर। बेटमा में दो भाइयों को विवाद के बाद समझौते के लिए बुलाया और हमला कर दिया। हमले के दौरान एक भाई की मौत हो गई, जबकि एक भाई घायल है। हत्यारों में दो नामजद आरोपियों के नाम आए हैं, जबकि उनके दो साथियों की पहचान नहीं हो पाई है। बेटमा पुलिस ने बताया कि […]