इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राऊ के ट्रेंचिंग ग्राउंड में भीषण आग

बार-बार भभकती रही आग, दो अन्य स्थानों पर मकान और दुकान जली

इंदौर। राऊ स्थित पंचायत के एक ट्रेंचिंग ग्राउंड (trenching ground) में कल रात लगी आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों (firefighters) को काफी मशक्कत करना पड़ी। बार-बार आग भभकती रही, जिसके कारण इंदौर (Indore) से तीन बार दमकल गाडिय़ों को जाना पड़ा। उधर मांगलिया में एक मकान और आस्था टाकिज क्षेत्र में एक कपड़ा दुकान में आग लग गई।


मिली जानकारी के अनुसार राऊ स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगने पर 25000 लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद देर रात फिर आग भभक गई। लक्ष्मीबाई नगर स्थित फायर स्टेशन और गांधी हॉल से पहुंचे दमकलकर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। यहीं आज तडक़े 4 बजे फिर आग सुलग गई। करीब 1 लाख लीटर पानी लगने के बावजूद अभी भी आग अंदर-अंदर भभक रही है। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उधर, कल रात 12 बजे करीब लसूडिय़ा स्थित भगवानदास पटेल के मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे मकान में रखा भूसा, खली, गाडिय़ों की 4 स्टेपनी और कपड़े आदि जल गए। दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। यहां पास में एक किराना दुकान और चाय-पान की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। इसी तरह पाटनीपुरा स्थित आस्था टाकिज के पास एक कपड़े की दुकान में आग लगने से कपड़े-फर्नीचर आदि जल गए।

Share:

Next Post

शराबी पति को रोकने के लिए पत्नी ने एसिड पीया

Mon Mar 11 , 2024
इंदौर। शराब (Liquor) पीने जा रहे पति को रोक रही पत्नी ने गुस्से में आकर एसिड (acid) पी लिया। इससे उसकी मौत हो गई। शराब (Liquor) के इस विवाद में दो मासूम बच्चों को मां की जुदाई सहना पड़ेगी। 30 साल की नीता पति विशाल निवासी जवाहर टेकरी के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम […]