बड़ी खबर

बूस्टर डोज के रूप में कॉर्बेवैक्स को मिली मंजूरी, 12 अगस्त से लगवा सकेंगे लोग

नई दिल्ली। बायलॉजिक ई कंपनी (Biologic E Co.’s) की कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज (Corbevax Booster Dose) को केन्द्र सरकार (central government) ने मंजूरी दे दी है। यह बूस्टर डोज 18 साल से ऊपर के वयस्कों को दी जाएगी। इसके साथ कॉर्बेवैक्स टीके को एहतियाती खुराक के रूप में उन लोगों को भी दी जा सकेगी जिन्होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली है। बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयों के अधिकारियों ने बताया कि यह अनुमति टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) (National Technical Advisory Group (NTAGI)) के कोरोना कार्य समूह द्वारा पिछले सप्ताह की गई अनुशंसा पर आधारित है।


कॉर्बेवैक्स देश का पहला टीका है जो पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग बतौर एहतियाती खुराक दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत के पहले स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट टीका कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल मौजूदा समय में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को लगाने के लिए किया जा रहा है। भारत के औषधि महानियंत्रक (जीसीजीआई) ने चार जून को तीसरी खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स को 18 या इससे अधिक आयु के लोगों को लगाने की अनुमति दी थी।

देश में 12 अगस्त से कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगवा सकेंगे लोग
स्वदेशी कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के बूस्टर डोज को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 12 अगस्त से स्वास्थ्य केन्द्रों पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध होगी। इस संबंध में बुधवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है।

केन्द्र ने कहा है कि कॉर्बेवैक्स की एहतियाती खुराक कोविशील्ड या फिर कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के 6 महीने में लगाई जा सकती है। जो लोग 18 साल या उससे ऊपर के हैं और उन्होंने कोवैक्सीन या फिर कोविशील्ड दोनों में से कोई भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली हो। उसके 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने पर उन्हें कॉर्बेवैक्स प्रिकॉशन डोज के रूप में दी जा सकती है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि इस बारे में वैक्सीनेशन सेंटर और स्वास्थ्यकर्मियों को जानकारी दें।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी ट्वीट करके कहा कि जो लोग 18 साल या उससे ऊपर के हैं और उन्होंने कोवैक्सीन या फिर कोविशील्ड दोनों में से कोई भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली हो। उसके 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने पर उन्हें कॉर्बेवैक्स की एहतियाती डोज दी जा सकती है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से टीकाकरण कार्यक्रम को और गति मिलेगी। इसकी शुरुआत 12 अगस्त की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना के 178 नये मामले, एक की मौत

Thu Aug 11 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 178 नये मामले (178 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 231 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 51 हजार 737 हो गई है। वहीं, राज्य में […]