बड़ी खबर

कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 21,821 नए मामले, 299 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ दो लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 821 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 299 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,48,738 तक पहुंच गई है।

गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,57,656 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 98,60,280 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.04 प्रतिशत गया है।

पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 30 दिसम्बर को 11,27,244 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 17,20,49,274 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

राम मंदिर को लेकर अराजकता का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सारंग

Thu Dec 31 , 2020
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि राम और राम मंदिर को लेकर प्रदेश में कोई भी अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे अराजक लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सारंग ने कहा कि राम हमारे […]