भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राम मंदिर को लेकर अराजकता का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सारंग

Vishwas Sarang

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि राम और राम मंदिर को लेकर प्रदेश में कोई भी अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे अराजक लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सारंग ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे भगवान हैं, राम हमारा मान है, राम हमारा सम्मान है और राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का मंदिर बनना इस देश की 135 करोड़ जनता के लिए अभिमान का विषय है। सारंग ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए स्पष्ट फैसला दिया है। उसके उपरांत ही वहां मंदिर का निर्माण हो रहा है और इस निर्णय को सभी लोगों को मानना चाहिए।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री ने राजकोट में एम्स की रखी आधारशिला, कहा- जल्द टीकाकरण अभियान होगा शुरू

Thu Dec 31 , 2020
राजकोट/अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजकोट में 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक 750 बेड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही दुनिया […]