देश

कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन: देश में आज फिर बढ़ गए 1500 से अधिक मामले, 195 लोगों की मौत

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, आज यानी बुधवार को मंगलवार की तुलना में 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,439 मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हो गई है।

इस दौरान 9,525 लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 93,733 सक्रिय मरीज बचे हैं। वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 3,46,56,822 मामले आ चुके हैं जबकि कुल 3,40,89,137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,73,952 हो गई है।


मंगलवार को जारी आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,822 मामले सामने आए थे जो कि 558 दिनों में सबसे कम थे। लेकिन आज फिर से लगभग 2000 मरीजों की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं इस दौरान 220 लोगों की मौत भी हुई थी। इसके अलावा 10,004 लोग स्वस्थ भी हुए और रिकवरी दर 98.36 फीसदी पहुंच गई थी।

पिछले 65 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.70 फीसदी
देश में सक्रिय मामले कुल मामले के एक प्रतिशत से भी कम है और वर्तमान में 0.27 प्रतिशत है। पिछले 65 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.70 फीसदी है, जो दो प्रतिशत से कम है। पिछले 24 दिनों में 0.76 फीसदी की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम है।

भारत में अब तक कुल 65,06,60,144 सैंपल टेस्ट 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 12,13,130 सैंपल टेस्ट किए गए। और अब तक कुल 65,06,60,144 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

ओमिक्रॉन मरीज के स्वास्थ्य में आया सुधार, जल्द होगा डिस्चार्ज, दिल्‍ली के अस्‍पताल में है भर्ती

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के पहले ओमिक्रॉन रोगी (omicron patient) के स्वास्थ्य में काफी तेजी से सुधार (rapid improvement in health) आया है। अब मरीज जल्द ही डिस्चार्ज हो सकता(may be discharged) है। हालांकि उससे पहले मरीज को फिर से आरटी पीसीआर जांच(RT PCR test) को पार करना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज […]