देश राजनीति

तेजस्वी यादव आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर, ममता बनर्जी से कर सकते हैं मुलाकात

कोलकाता। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। इसी के मद्देनजर इन दिनों तेजस्वी यादव असम और पश्चिम बंगाल कर दौरे पर हैं। वे आज दोपहर 12 बजे गुवाहाटी से कोलकाता पहुंचेगे। इसके बाद तेजस्वी यादव दोपहर को ही कोलकाता में आरजेडी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। तेजस्वी के कोलकाता के दौरे के समय आज शाम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने की संभावना है।

तेजस्वी, पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में आरजेडी की भूमिका को लेकर भी ममता बनर्जी से बात कर सकते हैं। असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आरजेडी की भूमिका के सवाल पर तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि वह इन राज्यों में अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं। उन्होंनों ने कहा है कि पार्टी कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, इसको लेकर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है।

आरजेडी, असम और पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहती है। असम के यात्रा के दौरान तेजस्वी ने कांग्रेस नेता रिपुन बोरा से मुलाकात की। वह असम में कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ गठबंधन की संभावना तलाश रहे हैं। गौरतलब है कि तेजस्वी ने दोनों राज्यों के लिए पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक को प्रभारी बनाया था। इन दोनों नेताओं ने लगातार असम और पश्चिम बंगाल के दौरे किए थे। इसके बाद अब तेजस्वी यादव असम और पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं।

Share:

Next Post

दो-तीन महिनों में 20,000 रुपये तक सस्ते हुए ये आठ स्मार्टफोन

Sun Feb 28 , 2021
यदि आप भी प्रीमियम स्मार्टफोन (Premium Smartphone)  खरीदना चाहते हैं और अभी तक कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पिछले दो-तीन महीने में आठ प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हुई है जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। इस रिपोर्ट (Report) में हम […]