भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना ने तोड़े पिछले सारे रिकार्ड, 29 मौतों के साथ मिले 1558 नये संक्रमित

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 1558 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 62,433 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अबतक 1374 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में कोरोना के एक दिन में 1500 से अधिक नये मामले पहली बार मिले हैं। इससे पहले यहां सर्वाधिक 1442 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक दिन में सर्वाधिक 24 मौतें हुई थीं। आज यह दोनों रिकार्ड टूट गए।

बुलेटिन के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर में 24,963 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1558 पॉजिटिव और 23,405 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 100 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 60,875 से बढ़कर 62,433 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 12,720, भोपाल 10307, ग्वालियर, 5110, जबलपुर 3970, मुरैना 2066, उज्जैन 1747, खरगौन 1537, बड़वानी 1121, नीमच 1188, सागर 1118, खंडवा 918, रतलाम 967, मंदसौर 778, धार 879, विदिशा 872, राजगढ़ 832, देवास 703, भिण्ड 607, रीवा 695, बुरहानपुर 558, रायसेन 652, सीहोर 640, शिवपुरी 888, छतरपुर 583, दमोह 618, होशंगाबाद 538, बैतूल 658, दतिया 668, शाजापुर 461, टीकमगढ़ 412, श्योपुर 499, कटनी 466, सतना 515, छिंदवाड़ा 455, झाबुआ 605, अलीराजपुर 563, सिंगरौली 353, हरदा 424, नरसिंहपुर 393, सीधी 293, शहडोल 542, बालाघाट 288, पन्ना 254, गुना 319, आगरमालवा 193, अशोकनगर, 202, सिवनी 239, अनूपपुर 401, निवाड़ी 173, उमरिया 125, डिंडौरी 142 और मंडला 176 मरीज शामिल हैं।

राज्य में रविवार को कोरोना से 29 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर-भोपाल के पांच-पांच, सागर के तीन, जबलपुर, नीमच, बैतूल के दो-दो तथा ग्वालियर, शिवपुरी, धार, विदिशा, सीहोर, दमोह, झाबुआ, होशंगाबाद, कटनी और अशोकनगर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1345 से बढ़कर 1374 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 389, भोपाल 280, उज्जैन 80, बुरहानपुर 25, खंडवा 21, जबलपुर 78, खरगौन 26, ग्वालियर 46, धार 16, मंदसौर 12, नीमच 15, सागर 53, देवास 16, रायसेन 13, होशंगाबाद 19, सतना 14, आगरमालवा 05, झाबुआ 07, अशोकनगर 07, शाजापुर 07, दतिया 07, छिंदवाड़ा 05, सीहोर 20, उमरिया 02, रतलाम 19, बड़वानी 15. मुरैना 14, राजगढ़ 13, श्योपुर 03, टीमकगढ़ 10, रीवा 13, गुना 08, हरदा 09, कटनी 10, सीधी 02, शिवपुरी 07, अलीराजपुर 04, भिंड 04, बैतूल 14, नरसिंहपुर 03, सिवनी 05, सिंगरौली 07, छतरपुर 14, विदिशा 16, दमोह 14, बालाघाट 01, अनूपपुर 01, शहडोल 04 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 47,467 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय प्रकरण 13,592 हैं।

Share:

Next Post

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.5 करोड़ के पार, 8.45 लाख से अधिक लोगों की मौत

Mon Aug 31 , 2020
जिनेवा । विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 2.5 करोड़ के पार हो गयी है तथा इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.45 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र […]