इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 16090 हुई, आज 326 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 326 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2762 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2431 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 16090 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 444 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 142 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 11091 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 7 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6269 है।

Share:

Next Post

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले हुए 9 लाख 40 हजार से अधिक

Fri Sep 11 , 2020
नयी दिल्ली । देशभर में गुरुवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले 21 हजार से अधिक और बढ़कर 9.40 लाख के पार पहुंच गये हैं तथा कुल सक्रिय मामलों में 75 फीसदी से अधिक मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 9,40,687 […]