देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में बढ़े कोरोना के मामले, 27 नये केस, 12 दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अप्रैल का महीना शुरू होते ही कोरोना के नये मामलों में वृद्धि (Increase in new cases of corona) देखने को मिली है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 नये मामले (27 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 23 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख 41 हजार 137 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार बारहवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी यहां 13 नये संक्रमित मिले थे।


उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर आई थी और लाखों लोग इस महामारी की चपेट में आए थे। इनमें से हजारों लोगों की मौत हो गई थी। प्रदेश में अप्रैल माह के पहले ही दिन कोरोना के नये मामले दोगुने हो गए हैं।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 17,223 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 27 पॉजिटिव और 17,196 निगेटिव पाए गए, जबकि 88 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मामलों में सबसे ज्यादा इंदौर में 15, भोपाल, गुना, खरगौन और रायसेन में 2-2 तथा बालाघाट, देवास, डिंडौरी, और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 43 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 12 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 88 लाख 60 हजार 542 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,137 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,263 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 23 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 136 से बढ़कर 140 हो गई।

इधर, प्रदेश में 01 अप्रैल को शाम छह बजे तक 62 हजार 434 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 61 लाख, 28 हजार, 075 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारतीय कालगणना की सार्वभौमिकता और खगोल शुद्धता

Sat Apr 2 , 2022
– प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा विश्व में प्रचलित विविध कालगणनाओं में भारतीय तिथियाँ ही सार्वभौम, सन्दर्भयोग्य दिनक्रम प्रदान करती हैं। इन तिथियों का आरम्भ व समाप्ति काल पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक सामान होने से उनका सार्वभौम सन्दर्भ सरलतापूर्वक दिया जा सकता है। दूसरी ओर अंग्रेजी तारीखें मध्य रात्रि से बदलती हैं और मध्य […]