उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कोरोना केस कम हुए, लेकिन प्राइवेट टैक्सियों के रेट जस के तस

उज्जैन।कोरोनाकाल (corona period) में जैसे-जैसे केस बढ़ते चले गए, रैपिड रिस्पांस टीमों की संख्या भी बढ़ाई गई। इन टीमों को एक-एक प्रायवेट टेक्सी (private taxi) भी अलॉट की गई, लेकिन जब केस कम होने लगे तो किसी को यह चिंता नहीं रही कि रैपिड रिस्पांस टीम और उन्हे दी गई प्रायवेट टेक्सियों को कम कर दें। ऐसा न होने शासन का रोजाना हजारों रूपये का नुकसान हो रहा है। वहीं टेक्सी मालिक घर बैठे मालामाल हो रहे हैं।

शहर और जिले में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद हर पॉजीटिव्ह मरीज के पास रैपिड रिस्पांस टीम पहुंचती थी। यह टीम तय करती थी कि किस मरीज को एम्बुलेंस बुलवाकर हॉस्पिटल पहुंचवाना है और किस मरीज को घर पर ही क्वारेंटाईन करना है। ऐसा समय भी आया जब एक-एक टीम के पास 5 से 8 मरीजों तक पहुंचने का चैलेंज रहा।



उस समय कलेक्टर मद से और सीएमएचओ मद से अलग-अलग टेक्सियां मासिक ठेके पर किराए पर ली गई। टेक्सी मालिकों द्वारा दोनों एजेंसियों के मार्फत अपनी टेक्सियां चला दी गई।

25 मई के बाद केस कम होने लगे और आज स्थिति यह है कि जिले में कभी 1 तो कभी 5 तक केस आ रहे हैं। शहर की बात करें तो यहां एक या दो केस ही आ रहे हैं। बावजूद इसके रैपिड रिस्पांस टीम के डॉक्टर्स के नाम पर अभी भी टेक्सियों का किराया रोजाना कलेक्टर मद से और सीएमएचओ मद से भरा जा रहा है। रैपिड रिस्पांस टीमें तो कम कर दी गई, लेकिन टेक्सियां कम क्यों नहीं की गई? यह शोध का विषय है। आखिर घर बैठे क्यों भुगतान किया जा रहा है, यह चर्चा का विषय है, जो पूरे स्वास्थ्य विभाग में आरोपों के साये में चल रही है।

विभागीय जानकारी के अनुसार इस समय 4 से 5 डॉक्टर ही रैपिड रिस्पांस टीम के रूप में तैनात है, जबकि सूत्र बताते हैं कि करीब 15 टेक्सियां अभी भी अनुबंध पर कायम है और उनका बगैर चक्का चले मीटर घुम रहा है। जिसका भुगतान हर हालत में शासन की मद से होना ही है।

बात संज्ञान में आई है, कम करते हैं : सीएमएचओ

इस संबंध में जब सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहाकि यह बात संज्ञान में लाई गई है। मैं आज ही इस दिशा में काम करूंगा तथा समीक्षा के बाद सभी अतिरिक्त टेक्सियां आज से ही बंद कर दी जाएगी। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारी से भी वे जवाब तलब करेंगे।

Share:

Next Post

जबलपुर की 19 ग्राम पंचायतों में 100% vaccination, शिवराज ने की तारीफ

Thu Jun 24 , 2021
भोपाल। कोरोना महामारी के खिलाफ प्रदेश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण (vaccination) अभियान चल रहा है. अब खबर आई है कि जबलपुर की 19 ग्राम पंचायतों में 100% वैक्सिनेशन हो चुका है. शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों की संख्या के मामले में जबलपुर (Jabalpur) प्रदेश में पहले नंबर पर है. इन ग्राम पंचायतों में […]