देश राजनीति

बिहार में भाजपा नेताओं पर छाया कोरोना संकट, शहनवाज समेत कई नेता हुए संक्रमित

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हैं। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है। इस बीच बीजेपी (BJP ) के लिए बुरी खबर है। शहनवाज हुसैन (Shahnavaj hussain) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल शहनवाज हुसैन (Shahnavaj hussain) को फिलहाल पटना में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके अलाव राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy), सुशील मोदी (Sushil Modi) और मंगल पांडे (Mangal Pandey) को भी क्वारनटीन किए जाने की बात सामने आई है।

हालांकि अधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल, शाहनवाज हुसैन ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने टेस्ट करवाया, और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से निवेदन करता हूं कि वो सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार अपना कोविड टेस्ट करा लें।’

बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना से 1019 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,08,238 हो गई है। राज्य में अब तक 1,96,208 मरीज ठीक हुए हैं वहीं, 11,010 मरीजों का इलाज चल रहा है। बिहार में अब तक कुल 93,89,946 सैंपलों की जांच हुई है।

इस बीच बिहार चुनाव में तीसरे चरण के लिए बुधवार को 1411 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। तीसरे चरण में 78 सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को है। मतों की गिनती 10 नवंबर होगी। प्रथम चरण के कुल 71 विधान सभाक्षेत्रों के लिए 1066 उम्मीदवार तथा द्वितीय चरण के 94 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1464 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Share:

Next Post

Samsung Galaxy A42 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर

Thu Oct 22 , 2020
दोस्‍तों आज का युग टैक्‍नोलॉजी और आधुनिक युग है टैक्‍नोलॉजी कंपनीया एक से बढ़कर एक टैक्‍नोलॉजी की वस्‍तुओं का आविष्‍कार कर रही है । कोरियन टेक कंपनी Samsung ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार A-सीरीज का सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A42 ब्रिटेन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले के साथ […]