इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तिलक नगर में कोरोना विस्फोट

 

स्कीम नं. 71, खजराना, सुदामा नगर, रेसकोर्स रोड पर भी संक्रमित मिले
इंदौर। कोरोना  (Corona) की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। अब शहर के हर कोने से लगातार संक्रमित लोग मिले रहे हैं। इसमें कई नए क्षेत्र (new areas) भी जुड़ रहे हैं। कुल 197 क्षेत्रों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है, जिसमें तिलक नगर ( tilak nagar) में सबसे ज्यादा 11 संक्रमित मरीज मिले हैं।


प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) में इंदौर सबसे आगे बना हुआ है। क्षेत्रवार सूची (region wise list) के अनुसार 399 संक्रमित मिले हैं, जो इस साल के सबसे ज्यादा हैं। पूर्व क्षेत्र की कालोनी तिलक नगर में सबसे ज्यादा 11 मरीज मिले हैं, वहीं पश्चिम क्षेत्र में स्कीम नं. 71 में 8 मरीज मिले हैं। खजराना, सुदामा नगर, रेसकोर्स रोड पर 7-7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। विजय नगर क्षेत्र से भी संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। यहां से फिर 6 मरीज मिले हैं। साथ ही इसके पास के इलाके सुखलिया, नंदानगर, महालक्ष्मी नगर में भी 6-6 मरीज मिले हैं। महू के कैंट एरिया में भी कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर 5 मरीज मिले हैं। वहीं इंदौर के ओल्ड पलासिया, विद्या नगर में भी 5-5 संक्रमित मरीज निकले हैं। मूसाखेड़ी, संयोगितागंज, गोयल नगर, साउथ तुकोगंज, वंदना नगर, सुखदेव नगर, ओमेक्स सिटी बाल्याखेड़ा से 4-4 नए संक्रमित मिलने से इन क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही गुमाश्ता नगर, बैराठी कालोनी, खातीवाला टैंक, लोकमान्य नगर, सिलिकॉन सिटी में भी 3-3 मरीज मिले हैं।


22 मार्च की कोरोना बुलेटिन (medical bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 387 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 4220 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3698 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3739 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 64896 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉजि़टिव सैंपल की संख्या 68 है। आज दिनांक तक कुल 945 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। जि़ले में उपचाररत् कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ की संख्या 2135 हो गई है। 345 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 61775 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

भाजपा नेता गिना रहे थे सरकार की उपलब्धियां और बत्ती गुल हो गई

Tue Mar 23 , 2021
प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ठीक से नहीं दे पाईं सवालों के उत्तर इन्दौर। प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर कल प्रदेश भाजपा (BJP) महामंत्री और जिलाध्यक्ष सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, तभी बत्ती गुल हो गई। इस पर नेताओं को बिना माइक के ही संबोधित करना पड़ा। वहीं कई सवालों पर प्रदेश […]