देश

कोरोना का कहर जारी: केरल में बीते 24 घंटों में मिले 31 हजार से ज्‍यादा केस

कोच्चि। देशभर में कम हो रहे कोरोना मामलों (Corona Cases) के बीच केरल(Kerala) में नए मामलों की संख्या एक बार फिर बेकाबू हो गई है. बुधवार को केरल (Kerala) में दैनिक मामले (Daily Corona Cases) तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए. पिछले 24 घंटे में यहां 31,445 कोरोना केस (Corona cases) दर्ज हुए. इसके साथ ही केरल में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,883,429 हो गई, जबकि 215 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,972 पर पहुंच गई.
पिछली बार केरल में एक दिन में 30,000 से अधिक मामले 20 मई को दर्ज किए गए थे. उस दौरान एक दिन में 30,491 नए केस दर्ज किये गए थे.
वहीं पिछले 24 घंटों में 1,65,273 सैम्पल की जांच की गई और टीपीआर 19.03 प्रतिशत पाया गया. अब तक 3,06,19,046 सैम्पल्स की जांच की जा चुकी है. इससे पहले भारत में मंगलवार को 37,593 नए मामले दर्ज किए गए, जो 13 अगस्त के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है. वहीं, इस दौरान 34,169 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 97.67 फीसदी हो गया है.



बता दें कि केरल में हाल ही में 21 अगस्त को ओणम पर्व मनाया गया है. ओणम उत्सव के बाद, चिकित्सा विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की थी कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से अधिक हो सकता है और संक्रमण की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.
केरल के आंकड़ों को देखें तो राज्य में 29 मई के बाद 27 जुलाई को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20 हजार से अधिक रही थी जब 22,129 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद से केरल में लगातार प्रति दिन नए मामलों की संख्या 20 हजार के आस-पास ही रही है. मंगलवार से पहले तीन दिनों में केरल में दैनिक नए मामलों की संख्या 17 हजार से नीचे ही रही थी.

Share:

Next Post

इंदौर के व्यापारी ने बनवाई PM मोदी की चांदी की मूर्तियां, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Thu Aug 26 , 2021
इंदौरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के समर्थकों की देश में कमी नहीं है. यही वजह है कि बाजारों (Market) में मोदी जैकेट (Modi Jacket) और मोदी कुर्ते (Modi Kurtas) की मांग खूब रहती है. अब इस कड़ी में पीएम मोदी की मूर्ति भी जुड़ गई है. दरअसल इंदौर (Indore) के एक सर्राफा कारोबारी […]