बड़ी खबर

देश में तीन करोड़ पार हुए कोरोना संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी दर में आई कमी

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच जहां संक्रमण (Infection) लगातार घट रहा है, वहीं मरीजों की कुल संख्या तीन करोड़ पार कर गई, हालांकि अब देश में कोरोना कहर बहुत कम हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार 848 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 1358 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 68 हजार 817 है। देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 16 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 2.67 प्रतिशत रही है।



आज सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कोरोना के कुल 3,0028,709 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,90,660 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या 6,43,194 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,89,94,855 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्‍तरी हो रही है जो एक राहत की बात है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.56 प्रतिशत हो गया है। वहीं आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक कुल 39.59 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दें कि नए दिशा-निर्देश लागू होने और राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद अब टीकाकरण ने काफी तेज रफ्तार पकड़ ली है

 

Share:

Next Post

विटामिन-ई की कमी से इन बीमारियों का रहता है खतरा, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Wed Jun 23 , 2021
नई दिल्ली। विटामिन कई प्रकार के होते हैं और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उन सभी की जरूरत होती है। इसमें विटामिन ए, सी, डी, ई और के, आदि शमिल हैं। चाहे शारीरिक स्वास्थ्य हो या मानसिक, दोनों के लिए विटामिन का बड़ा योगदान माना गया है, लेकिन अच्छी सेहत के लिए इनको भी […]