देश

Delhi में घट रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, बीते 24 घंटों में आए 4,483 नये मामले

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट (Corona infection cases decrease rapidly) रहे हैं। शनिवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 4,483 नये मामले (4,483 new cases of corona) सामने आए हैं। इस दौरान 28 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8807 लोग पूर्णरूप से ठीक हुए हैं और राज्य में कोरोना संक्रमण दर 7.41 फीसदी है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 25 लोगों के मौत हो गई थी। जबकि 8,042 लोग पूर्ण रूप से ठीक हुए थे और राज्य में 4,044 नये कोरोना के मामले सामने आए थे। कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 29,152 थी और संक्रमण दर 8.60 फीसदी। जबकि गुरुवार को कोरोना संक्रमण से राजधानी में 34 लोगों की मौत हुई थी और कोरोना के 4,291 नये मामले सामने आए थे। वहीं 9,397 लोग पूर्णरूप से ठीक हुए थे। राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की 33,175 थी और कोरोना संक्रमण दर 9.56 फीसदी थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर लिया जाएगा स्कूल खोलने का निर्णय: सीएम शिवराज

Sun Jan 30 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना के एक्टिव केस (active cases of corona) तीन दिन से लगातार घट रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना के […]