देश

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन 400 से ज्यादा मरीजों की मौत

 

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दिल्ली वासियों पर कोरोना का कहर (Corona Havoc) जारी है. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से देश की राजधानी का जब ये हाल है तो फिर आम शहरों की तो बात ही छोड़िए. आज लगातार ऐसा दूसरा दिन रहा है कि जब राजधानी दिल्ली में 400 से ज्यादा मौतें हुई हों. अगर हम बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 407 लोगों की मौत हो गई जबकि 20,394 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. 

राजधानी दिल्ली में इन 407 नए कोरोना संक्रमितों की मौतों के मामले के साथ ही राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16,966 हो गई है. इसके साथ ही अब दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 92,290 हो गई है.  आपको बता दें कि यहां पर राहत की बात यह है कि लॉकडाउन लगने के बाद से अब सूबे में संक्रमण दर घटकर 28.33 फीसदी हो गई है. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी घटकर 7.72 फीसदी  पहुंच गई है.

 

वहीं राजधानी दिल्ली में इस समय होम आइसोलेशन (Home isolation) की बात करें तो इसमें 50,742 मरीज हैं. जबकि राज्य में रिकवरी दर 90.85 फीसदी है. वहीं अगर हम बीते 24 घंटों में सामने आए नए 20,394 केस की बात करें तो ये आंकड़ा बढ़कर कुल 11,94,946 तक जा पहुंचा है.




राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या की बात करें तो ये 24,444 तक जा पहुंची है. इसके साथ ही अस्पतालों से डिस्चार्ज हो कर घर पहुंचे कुल मरीजों की संख्या अब 10,85,690 हो गयी है. अगर हम राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई टेस्टिंग की बात करें तो कुल मिलाकर 24 घंटे में 71,997 टेस्ट किए गए हैं. इनमें RTPCR टेस्ट 54,487 और एंटीजन 17,510 शामिल हैं. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए कुल टेस्ट का आंकड़ा 1,73,03,562 हो गया है.

 

अगर हम यहीं पर राजधानी दिल्ली में बनाए गए कंटेमेंट जोन की बात करें तो कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी है. दिल्ली में अब 42,098 कंटेन्मेंट जोन हैं और कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों का डेथ रेट 1.42 फीसदी है. आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते 412 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद आज यानि कि रविवार को एक बार फिर कोरोना से मौत के 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Share:

Next Post

GST कानून के तहत करदाताओं को राहत देने के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा एलान

Mon May 3 , 2021
  नई दिल्ली :  कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के इस दौर में जीएसटी (GST) कानून के तहत करदाताओं को राहत देने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने कई बड़े ऐलान किए गए हैं. सरकार ने GSTR-1, IFF, GSTR-4 और आईटीसी-04 को फाइल करने की समससीमा को बढ़ा दिया है. सरकार के […]