बड़ी खबर

भारत में कोरोना संक्रमण 94 लाख को पार करने के नजदीक पहुंचा


नयी दिल्ली । देश ( India) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) के 31,084 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 94 लाख के करीब 93,82,308 पहुंच गयी जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से कमी हुई है।

विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1,190 की कमी दर्ज की गयी जिससे यह संख्या घट कर 4,53,750 रह गयी है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह 93.68 फीसदी पर आ गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 30,924 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 87,89,810 हो गयी है। इसी अवधि में 361 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,599 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.83 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 2,006 की और वृद्धि दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब 87,969 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 6,185 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,08,550 पहुंच गयी है।

इसी अवधि में 4,089 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 16,72,627 हो गयी है तथा 85 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 46,898 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 92.48 फीसदी रह गयी जबकि मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत है।

Share:

Next Post

Tecno Pova सीरीज का यह दमदार स्‍मार्टफोन भारत में 4 दिसंबर को होगा लांच

Sun Nov 29 , 2020
दोस्‍तों पिछले दिनो से Tecno Pova कंपनी का स्‍मार्टफोन को भारत में लांचिग को लेकर चर्चा में बना हुआ है लेकिन इसकी लांचिग की तारीख का खुलासा नही हो पा रहा था लेकिन अब कंपनी ने Tecno Pova शानदार स्मार्टफोनको भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा । Tecno स्‍मार्टफोन की नई सीरीज […]