विदेश

Brazil में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार

ब्रा‍जिलिया । दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील (South American country Brazil)  में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Global pandemic corona virus) के 51,879 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार देश में इन नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,030,626 हो गई है जबकि इस दौरान कोरोना से 1367 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 243,457 पर पहुंच गया है।

ब्राजील में अमेरिका और भारत के बाद कोरोना के सर्वाधिक मामले है जबकि कोरोना से हुई मौतों के मामले में वह अमेरिका के बाद दूसरा देश है। इस बीच देश में अबतक 55,05,049 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है जो कि देश की 2.6 प्रतिशत संख्या है।

वही स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया को लेकर कहा है कि देश में 31 जुलाई तक कोरोना के करीब 23.1 करोड़ ठीके उपलब्ध होंगे जो देश की आबादी के हिसाब से उचित है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में संविदाकर्मियों का रिटायरमेंट 3 साल घटाया

Fri Feb 19 , 2021
मध्यप्रदेश सरकार का फैसला…कर्मचारियों में रोष, 65 से 62 साल किया… ढाई लाख होंगे प्रभावित भोपाल। प्रदेश की शिवराजसिंह (Shivraj Singh Chauhan) सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के संविदाकर्मियों (Contract workers) की रिटायरमेंट (retirement) उम्र मेें 3 साल की कटौती कर दी है। सरकार के इस बड़े निर्णय से अब संविदाकर्मियों को […]