बड़ी खबर

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 80 लाख पहुंचने की ओर

नयी दिल्ली । देश में रविवार को कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के संक्रमितों की संख्या 80 लाख के करीब 79,07,321 हो गई है लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रमितों की अपेक्षा ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 43,336 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 79,07,321 हो गया है और मृतकों की संख्या 434 और बढ़कर 1,19,004 हो गयी है। इस दौरान 53,541 लोगों को संक्रमण से निजात मिली है।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 53,541 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 71,29,355 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर 6,57,330 पर आ गये हैं।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में रविवार को फिर से मामूली वृद्धि दर्ज की गयी और सक्रिय मामले बढ़कर 1,40,486 रह गये। राज्य में इस दौरान 5,648 कोरोना मरीजों के स्वस्थ हुए है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,059 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,45,200 तक पहुंच गयी। इसी अवधि में 5,648 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,60,755 हो गयी है तथा 112 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,264 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.78 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

बतादें कि कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,40,486 तक रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 96,585 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 81,050 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है

Share:

Next Post

टॉप-10 कंपनियों में से 6 के एमकैप में 86,684 करोड़ रुपये का इजाफा

Mon Oct 26 , 2020
– आरआईएल को 42,567.02 करोड़ रुपये का हुआ घाटा नई दिल्ली। देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के एमकैप (बाजार पूंजीकरण) में पिछले हफ्ते कुल 86,683.71 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के एमकैप में सबसे ज्‍यादा वृद्धि दर्ज की गई है। इनके बाद आईसीआईसीआई बैंक, कोटक […]