बड़ी खबर

Corona: केरल-कर्नाटक ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली-मुंबई में राहत…जानिए देश के बाकी शहरों का हाल

मुंबई/नई दिल्ली/कोच्चि। देश (Corona virus Omicron) में शनिवार को 2 लाख 32 हजार 045 नए कोरोना संक्रमित (2 lakh 32 thousand 045 new corona infected) मिले. इस दौरान 3.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 886 लोगों की मौत (886 people died) हुई. कोविड संक्रमितों की संख्या के मामले में केरल सबसे शीर्ष पर रहा है. इस राज्य में 24 घंटे के भीतर 50,812 कोरोना केस दर्ज किए गए. इस दौरान कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971 और तमिलनाडु में 24,418 कोरोना के संक्रमित मिले. देश में अब तक कोरोना के 41,089,269 केस सामने आ चुके हैं।

केरल में शनिवार को कोरोना के नए 50 हजार 812 मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। राज्य के एर्नाकुलम जिले में हर दिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 11,103 पहुंच गई है. इसके अलावा राज्य में 24 घंटे के भीतर 8 मौतें भी दर्ज की गईं. इसके अलावा, 86 मौत के मामले और जोड़े गए हैं, जो दस्तावेजों की कमी के कारण देर से रिपोर्ट किए गए थे. इसके साथ ही, 311 मौत के मामले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जोड़े गए हैं. अब राज्य में कुल मौतों की संख्या 53,191 पहुंच गई है।


कर्नाटक
24 घंटों के कोविड आंकड़ों की बात करें तो इस मामले में कर्नाटक दूसरे नंबर पर है. यहां शनिवार को रात 11:30 बजे तक कोरोना वायरस के 33,337 नए मामले और 70 मौतों की पुष्टि हुई. इस दौरान 69,902 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. प्रदेश में कोरोना के 252132 सक्रिय मरीज हैं और पॉजिटिविटी रेट 19.37% दर्ज की गई. राज्य में अब तक 3,465,995 मरीज इस बीमारी को हरा चुके.

महाराष्ट्र
उधर, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में बीते 24 घंटे में 27,971 नए केस मिले हैं. लिहाजा सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार टेंशन दे रहा है. हालांकि, राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 50,142 मरीजों ने कोरोना को मात दी. राज्य में कोरोना के 2,44,344 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 61 लोग जिंदगी की जंग हार गए. सिर्फ मुंबई में ही शनिवार को 1,411 नए केस और 11 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही सूबे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज सामने आए हैं।

तमिलनाडु
इसके अलावा तमिलनाडु में शनिवार को 24,418 नए केस दर्ज किए गए और 46 मरीजों की मौत हो गई. 27,885 मरीज रिकवर भी हुए हैं. प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 208350 हो गई है. वहीं, अभी तक पूरे राज्य में 3,303,702 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें 3,057,846 लोग इस संक्रमण को हरा चुके हैं.

पश्चिम बंगाल
उधर, पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों का आंकड़ा एक दिन में 3512 रहा. इस दौरान राज्य में 35 मौतें भी दर्ज की गईं. मामलों के हिसाब से यह संख्या काफी ज्यादा है. बंगाल में कोरोना महामारी में 20,550 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के 1,931,711 लोग इस कोविड से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में भी 11,288 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं. अब यहां सक्रिय मरीजों 37918 बनी हुई है।

दिल्ली
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में दूसरे राज्यों की अपेक्षा राहत है. 24 घंटे के भीतर यहां कोरोना वायरस के 4483 नए मामले सामने आए. इस जानलेवा वायरस से 28 मौतें भी हुईं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 7.41% पर दर्ज की गई. साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 24800 तक हो गई है. इससे पहले, शुक्रवार को राजधानी में कोरोना के 4044 नए मामले सामने आए थे और 25 मौतें दर्ज की गई थीं. वहीं, गुरुवार यानी 27 जनवरी को दिल्ली में 4291 नए केस मिले थे और 34 लोगों की मौत हुई थी।

COVID से जुड़े 5 अपडेट्स:
1. केंद्र सरकार 5 पूर्वी राज्यों में कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा की
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम के जरिए 5 पूर्वी राज्यों- ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रियों और आला अफसरों के साथ बैठक की. यह वर्चुअल बैठक कोविड- 19 की रोकथाम व प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और राष्ट्रीय कोविड- 19 टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई. इस बैठक में कोविड प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. इनमें अस्पताल के बुनियादी ढांचे में सुधार, परीक्षण में बढ़ोतरी, संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए कड़े प्रतिबंधात्मक उपाय और जनता के बीच कोविड उपयुक्त व्यवहार पर जोर देना शामिल हैं. झारखंड ने टीकाकरण के लिए प्रवासी श्रमिकों के डेटा एकत्रित करने की जानकारी दी. वहीं, छत्तीसगढ़ ने इस बात का उल्लेख किया कि जिन मरीजों के परीक्षण परिणाम पॉजिटिव आए हैं, उनमें टीका लेने वाले और टीका नहीं लेने वालों का एक समुचित विश्लेषण किया जा रहा है।

2. पश्चिम बंगाल: अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, महिला मरीज की मौत
कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में लापरवाही के कारण हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला पश्चिम बंगाल के एक जिले का है, जहां अस्पताल में लगी आग के कारण कोरोना वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने हादसे पर अपनी गलती होने से इनकार कर दिया है तो वहीं, जान गंवाने वाली महिला मरीज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. अस्पताल के दूसरे मरीज भी इस हादसे के बाद सदमे में हैं।

3. कर्नाटक: 31 जनवरी से हटेगा नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से रात का कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है. वहीं जिम और स्विमिंग पूल 50% क्षमता के साथ काम करेंगे और शादियों में 300 लोगों को इजाजत होगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड-19 की स्थिति पर शनिवार एक अहम बैठक की गई. जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोविड से ठीक होने की दर बढ़ी है और एक्टिव मामलों में गिरावट आई है. जबकि, अस्पताल में भर्ती होने के मामलों की दर घटकर 2% हो गई है।

4. मुंबई: 31 दिन के बाद धारावी में एक भी मामला नहीं
मुम्बई के धारावी इलाके में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल यहां पूरे 31 दिन के बाद कोविड का एक भी मामला नहीं आया है. बता दें कि धारावी में कोविड की पहली और दूसरी लहर में सब से अधिक लोग कोविड से संक्रमित हुए थे और सब से अधिक खतरा भी धारावी में ही था।

5. छत्तीसगढ़: सुकमा में नवोदय विद्यालय के 6 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल नवोदय विद्यालय में, एंटीजन टेस्ट में 6 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. एक साथ 6 बच्चों के पॉज़िटिव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इन बच्चों के संपर्क में आए दूसरे बच्चों का भी टेस्ट कराया जाएगा।

24 घंटे के Covid आंकड़े:
आंध्रप्रदेश-11,573
हरियाणा- 4445
यूपी- 8273
ओडिशा- 4842
गोवा- 1219
राजस्थान-10,437
बिहार-1302
छत्तीसगढ़-3783
तेलंगाना-3590
उत्तराखंड-2490
जम्मू और कश्मीर-4175
असम-2294
मध्य प्रदेश-8678
चंडीगढ़-321
हिमाचल प्रदेश-1714
पुडुचेरी-855
मणिपुर-425
गुजरात- 11,794
अंडमान निकोबार-53
मेघालय-320
सिक्किम-156
नगालैंड- 87
दादर नगर हवेली और दमन द्वीप- 13
अरुणाचल प्रदेश- 326
लक्षद्वीप- 43
झारखंड- 1038
पंजाब -3266

3 राज्यों में कोई भी संक्रमित नहीं
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो देश के 3 राज्यों मिजोरम, लद्दाख, और त्रिपुरा में शनिवार को एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला।

Share:

Next Post

Rajasthan: महिला सब इंस्‍पेक्‍टर ने पूर्व BJP नेता सहित 12 लोगों पर लगाया दुष्‍कर्म का आरोप

Sun Jan 30 , 2022
भीलवाड़ा। राजस्‍थान के भीलवाड़ा (Rajasthan Bhilwara) में तैनात एक महिला सब इंस्‍पेक्‍टर (lady sub inspector) ने पूर्व भाजपा नेता (Former BJP leader) पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्‍कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने दर्ज करवाई एफआईआर में एक अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सहित पूर्व भाजपा नेता के पीए, बॉडीगार्ड समेत 12 व्‍यक्तियों […]