देश

रिया के भाई सौविक चक्रवर्ती ने ड्रग लेने की बात मानी

  • सैमुअल मिरांडा ने भी उगले राज, पूछताछ में बताया, हां सुशांत के लिए खरीदता था ड्रग

मुंबई बॉलीवुड के सबसे युवा एवं मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के तथाकथित सुसाइड केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद इसकी पूरी जांच पड़ताल एनसीबी की अलग-अलग टीम एक साथ कर रही हैं। आज सुबह एनसीबी की तीन अलग-अलग टीमों ने सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध आरोपी नंबर वन गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के घर पर तकरीबन 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक छापेमारी की। वहीं दूसरी तरफ विक्रोली में एक तीसरी टीम ने रिया के करीबी सैमुअल मिरांडा के घर में भी लगभग 2 घंटे तक जांच पड़ताल कर उसे हिरासत में ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी दफ्तर में नारकोटिक्स के कई आला अधिकारी रिया के भाई सौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से लगातार 6 घंटे से पूछताछ कर रहे हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि ड्रग एंगल मामले में रिया के भाई शोभित चक्रवर्ती एवं सैमुअल मिरांडा ने नारकोटिक्स अधिकारियों के सामने बड़ा कबूलनामा किया है । सूत्र बताते हैं कि सौविक चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स अधिकारियों के सामने कड़ी पूछताछ के दौरान कबूल कर लिया है कि उसने ड्रग्स मंगवाई थी। उसने ड्रग लेने की बात भी कबूल की है। इस कबूलनामें के बाद सौविक चक्रवर्ती की मुश्किल तो बढ़ जाएगी। वहीं रिया के लिए भी खतरे की घंटी बज गई है । सूत्रों से खबर यह भी है कि अभी आज नारकोटिस की टीम सौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार नहीं करेंगी। गौरतलब है कि ड्रग मामले में नारकोटिस की टीमों ने मुंबई सहित महाराष्ट्र की कई जगहों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापे मारकर अब तक इस मामले से जुड़े चार तस्करों जैद, अब्बास, बासित और करण को गिरफ्तार कर लिया था। जैद ने ही सौविक चक्रवर्ती का नाम लिया था जिसके कारण रिया के भाई की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं। सनद रहे ड्रग तस्कर जैद और सैमुअल मिरांडा की मोबाइल लोकेशन भी एक ही जगह आई थी । सौविक चक्रवर्ती ने ही सैमुअल मिरांडा को जैद के पास कई बार ड्रग लेने के लिए भेजा था । उधर दूसरी तरफ सैमुअल मिरांडा ने भी पूछताछ में कई राज उगल दिए हैं। मिरांडा ने नारकोटिक्स की पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करता था।

Share:

Next Post

ताइवान ने चीनी सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया

Fri Sep 4 , 2020
ताइवान ने दक्षिणी चीन सागर में चीनी सेना के सुखोई 35 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। ताइवान ने अपने एयर स्‍पेस में घुस आए चीनी सुखोई-35 विमान को मार गिराया है। इस हमले में ताइवान ने अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया है। दरअसल ताइवान ने चीनी विमान को कई बार चेतावनी […]