देश

बंगाल में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, चुनावी रैलियों में हो रहा गाइडलाइंस का उल्लंघन, ईसी ने बुलायी सर्वदलीय बैठक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल(West Bengal) में विधानसभा चुनाव प्रचार (Assembly election campaign) के दौरान भारी संख्या में जुट रही भीड़ और कोरोना गाइडलाइंस(Corona Guidelines) के घोर उल्लंघन(Violation) के बीच चुनाव आयोग (Election commission) ने अब 16 अप्रैल को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक (All party meeting) बुलाई है. चुनाव आयोग (Election commission) इस बैठक में सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर चर्चा करेगा.
राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों की ओर से आयोजित चुनावी रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है. साथ ही प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सभी जिलाधिकारियों से राजनीतिक कार्यक्रम में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने को कहा है.
साथ ही हाई कोर्ट ने यह भी निर्देश जारी किए कि कोरोना की स्थिति जांचने के लिए अगर उन्हें उचित लगे तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए धारा 144 भी लागू कर दें. कोर्ट ने कहा कि बंगाल में चुनावी कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारियों की ही है. चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.



हाई कोर्ट ने यह कहा कि कोरोना से व्याप्त हो रही भयानक स्थिति के बीच अगर कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए धारा 144 लागू कराने की जरूरत पड़े तो वो भी किया जाए. इस दौरान सभी आयोजनों में मास्क पहनना अनिवार्य हो. सेनेटाइजर भी हर जगह उपलब्ध होना चाहिए. जहां भीड़ हो वहां कोरोना संबंधी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए.

बंगाल में बढ़ रहे कोरोना केस
कोरोना संकट के बीच बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं जिसमें 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अन्य राज्यों की तरह बंगाल में भी अब कोरोना से हालात बिगड़ते नजर जा रहे हैं. कल मंगलवार को बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 4,817 नए केस सामने आए और यह एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. इस दौरान मंगलवार को कोरोना से 20 लोगों की मौत भी हुई. बंगाल ही नहीं राजधानी कोलकाता में भी एक दिन के सर्वाधिक केस दर्ज किए गए. मंगलवार को कोलकाता में 1,271 नए केस सामने आए. जबकि उत्तर 24 परगना में 1,134 संक्रमित मिले. इस दौरान कोलकाता में 11 और उत्तर 24 परगना में 4 लोगों की जान गई. हालांकि, राज्य सरकार का कहना है कि मंगलवार को जिन 20 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 12 लोगों को पहले से ही गंभीर बीमारी थी. चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के कुल 6,24,224 मामले सामने आ चुके हैं. महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 10,434 तक पहुंच गई है. जबकि 5,84,740 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में 29,050 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Share:

Next Post

काशी विश्‍वनाथ के दर्शन करना है तो पहले कोविड जांच कराना होगा

Thu Apr 15 , 2021
वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री विश्वनाथ मंदिर एवं अन्नपूर्णा मंदिर (Vishwanath temple and Annapurna temple) में आने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) के लिए संक्रमित न पाए जाने की तीन दिन पहले की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना (RT PCR investigation report) अनिवार्य […]