देश

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 473 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,538 हुई

 

देहरादून । भारत में 84 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 49 हजार 739 हजार मामले बढ़े हैं. जिसके कारण देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 लाख 60 हजार 773 के पार पहुंच रही है. वहीं उत्तराखंड में शुक्रवार को 473 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 473 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,538 हो गयी है.

बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों में से सर्वाधिक 163 देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 57, हरिद्वार में 55, चमोली में 48 और पौड़ी में 40 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में नौ और कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 1,056 मरीजों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश में शुक्रवार को 404 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 59,227 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,736 है. प्रदेश से कोरोना संक्रमण के 519 मरीजों ने पलायन किया है.

Share:

Next Post

Birthday Special: लेजेंड्री एक्टर कमल हासन के 7 दमदार अवतार

Sat Nov 7 , 2020
भारतीय सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक कमल हासन अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर का जन्म 7 नवंबर, 1954 को तमिलनाडु में हुआ था। एक्टर ने 6 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। एक्टर ने बहुत पहले ही ये दिखा दिया था कि उनके […]