देश

फिर विदेशों से आए कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। खाड़ी देशों से वंदे भारत मिशन के तहत लाए गए लोगों में से कुछ लोग देश में आते ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस समाचार के बाद विमान से आए अन्य यात्रियों में हडक़ंप मच गया है। इनमें से एक 14 जुलाई को रियाद से भारत आया मोनू कुमार नामक व्यक्ति व्हाया दिल्ली-लखनऊ पहुंचा था और यहां से अपने घर संत कबीर नगर चला गया। एयरपोर्ट पर उसे हलका बुखार-सा लग रहा था, लेकिन जब टेम्प्रेचर लिया गया तो वह सामान्य आया। बाद में जांच कराने पर पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। अब उसे क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर जो भी लोग आते हैं उन्हें लाइन में खड़ा होना पड़ता है। तापमान लेकर उन्हें जहाज में बैठने के लिए भेज दिया जाता है। अन्य किसी भी तरह की जांच न तो पहले और न ही बाद में की जा रही है। एयरपोर्ट से लोग अपने साधनों से सीधे घर जा रहे हैं। उसे भी लखनऊ पहुंचने पर घर जाने दिया गया।

Share:

Next Post

नारकोटिक्स के इन्दौर-नीमच ऑफिस में मचा हड़कंप

Thu Jul 23 , 2020
आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्दौर। देशभर में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इंदौर में भी कोरोना के चलते जहां एक टीआई की मौत हो चुकी है, वहीं एएसपी और एक आईपीएस अधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। 2 दिन पहले क्राइम ब्रांच का भी […]