भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP के 12 जिलों में पहुंचा कोरोना, भोपाल में 100 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) तेजी से पैर पसार रही है. एमपी में इसका खतरा बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के 12 जिले अब तक इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीज भोपाल (Bhopal) में हैं. भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या (number of corona patients) 100 के पार पहुंच गई हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इंदौर (Indore) चल रहा है. सरकार इसे लेकर अलर्ट पर है और गाइडलाइन जारी करके लोगों से मास्क लगाने को कहा है. लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने का अनुरोध भी किया गया है.

स्वास्थ्य संचालनालय कोविड हेल्थ बुलेटिन (Directorate of Health Covid Health Bulletin) के अनुसार मध्य प्रदेश में शनिवार को 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा केस भोपाल में मिले. भोपाल (Bhopal Covid Update) में कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इंदौर (Indore Covid Update) में सात मरीज मिले हैं. कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में 201 तक पहुंच गई है, जबकि राजधानी भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई है.


कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना का असर देखा जा रहा है. शनिवार को राजधानी भोपाल में कोरोना के 16 मरीज नए सामने आए हैं. भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या अब 113 हो गई है, जबकि इंदौर में 7 (कुल 45 केस), जबलपुर में एक (कुल 14), नर्मदापुर में 2 (कुल आठ), सीहोर में एक (कुल तीन), सागर में 2 (कुल पांच), उज्जैन में दो (कुल तीन), ग्वालियर में एक (कुल चार) मरीज हैं, जबकि नरसिंहपुर एक, राजगढ़ में एक, खरगोन में एक और खंडवा में कुल तीन मरीज हैं.

स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में 490 सैंपल जांच के लिए गए थे, इनमें 32 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मध्य प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी का प्रतिशत 6.5 हो गया है. एमपी में कुल एक्टिव केस में 56 प्रतिशत भोपाल और 22 प्रतिशत मरीज इंदौर से हैं.

Share:

Next Post

UP निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

Sun Apr 9 , 2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Municipal Elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है. यूपी में दो चरणों में नगर निकाय (municipal corporation in two phases) के चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई (first phase voting on may 4) और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई (Second phase voting May […]