देश

उच्चतम स्तर पर पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, 229 दिन बाद सक्रिय मरीज भी सबसे कम 

नई दिल्ली। दीपावली और छठ से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से राहत भरी खबर सामने आ रही है। ताजा आंकड़ों को देखें तो देश में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार से नीचे है। यह आंकड़े त्योहारों से पहले शुभ संकेत दे रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो ताजा आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे तीसरी लहर की आशंका भी घट रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 14,623 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। तो वहीं देश में 19,446 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। हालांकि, 24 घंटों में 197 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।  

रिकवरी रेट 98.15 पहुंचा 
कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या और तेजी से ठीक हो रहे लोगों के बीच रिकवरी रेट भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल मार्च से अब तक यह पहला मौका है जब रिकवरी रेट 98.15 पहुंचा हो। वहीं कुल मामलों के महज 0.52 प्रतिशत ही एक्टिव केस रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब सिर्फ 1,78,098 ही सक्रिय कोरोना केस रह गए हैं, जो 229 दिनों में सबसे कम है।


केरल में खतरा बरकरार
भले ही देश में कोरोना संक्रमित तेजी से कम हो रहे हों, लेकिन केरल में अभी भी खतरा बरकरार है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 14,623 नए संक्रमित दर्ज किए गए, जिसमें अकेले केरल में 7,643 संक्रमित हैं। वहीं राज्य में 77 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।  

भारत में घटीं 13 प्रतिशत मौतें 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में कोरोना को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट 11 से 17 अक्तूबर तक की है। इसके तहत भारत में बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 18 प्रतिशत तो कोरोना से होने वाली मौतों में 13 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।

Share:

Next Post

डेढ़ महीने में सात बार पृथ्‍वी पर आएगी आसमानी आफत! जानें कितना है खतरा

Wed Oct 20 , 2021
इन सातों एस्टेरॉयड्स (Asteroids) में से ज्यादातर 140 मीटर (459 फीट) से ज्यादा बड़े हैं. इन एस्टेरॉयड्स (Asteroids) को पोटेंशियली हजार्ड्स ऑब्जेक्ट्स (PHO) की सूची में शामिल किया गया है. इनमें से सबसे बड़ा एस्टेरॉयड 380 मीटर (1246 फीट) का है. 2 एस्टेरॉयड अक्टूबर में निकल रहे हैं. जबकि, 5 एस्टेरॉयड नवंबर के महीने में […]